कौन हैं BJP के ये दिग्गज सांसद, जिन्होंने गरीब बच्चों को नहलाया-नाखून काटे और कपड़े धोए

Published : Sep 17, 2025, 07:16 PM IST
Janardan Mishra

सार

BJP MP Janardan Mishra : मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां वह बच्चों को नहलाकर, उनके नाखून काटकर और कपड़े धोते नजर आ रहे हैं।

Madhya Pradesh News : अक्सर अपने अनोखे अंदाज और समाज सेवा को लेकर चर्चा में रहने वाले रीवा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जनार्दन मिश्रा फिर एक बार सुख्रियां बटोर रहे हैं। उन्होंने गरीब बच्चों को सार्वजिनिक तौर पर नहलाया और उनके नाखून काटकर उनके कपड़े भी धोए। सोशल मीडिया पर सांसद का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

सांसद ने बच्चों के नाखून काटे और गंदे कपड़े धो डाले

दरअसल, सांसद जनार्दन मिश्रा मंगलवार को रीवा जिले के बड़ागांव पंचायत पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुसहर समाज के बच्चों को नहलाया। उनके नाखून काटे और गंदे कपड़े धो डाले। इतना ही नहीं उन्होंने गांव की महिलाओं को समझाया कि बच्चों को सही ढंग से नहलाना और कपड़े साफ करना क्यों जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जीवन का अहम हिस्सा है। इसलिए हमको साफ-सुथरे रहकर ही स्वस्थ जीवन जीना चाहिए।

यह भी पढ़ें-PM मोदी के जन्मदिन की 5 चुनिंदा तस्वीरें: तीर कमान से लेकर खुली जीप तक का सफर

सांसद जनार्दन मिश्रा ने समझाया सफाई का महत्व

बता दें कि सांसद मंगलवार को सेवा पखवाड़ा के तहत गांव में पहुंचे थे। जहां उन्होंने बच्चों को एक मां की तरह साबुन लगाकर रगड़-रगड़कर नहलाया। इतना ही नहीं उन्होंने बच्चों को नहलाने और कपड़े धोने के बाद सांसद ने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए भी तैयार किया। इसके बाद उन्होंने बच्चों के परिवार के साथ एक मीटिंग की और उनको समझाया कि बच्चे साफ-सुथरे होकर स्कूल जाएंगे, तो उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे शिक्षा के महत्व को ठीक से समझ पाएंगे। स्वच्छता जीवन में कितनी जरूरी है। अगर हम साफ-सुथरे रहें तो हमें कोई बीमारी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें-32 साल पहले का वो किस्सा जब पूरी रात रोते रहे नरेन्द्र मोदी, आखिर क्या थी वजह?

शौचालय साफ कर चुके हैं सांसद

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सांसद जनार्दन मिश्रा इस तरह का काम करते देखे गए हैं। इससे पहले उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत खुद हाथों से शौचालय साफ कर चुके हैं। उस दौरान उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। कोरोना महामारी के दौरान सांसद ने कोरोना वॉरियर के लिए खुद सिलाई मशीन से सिलकर मास्क बनकार वितरित किए थे।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर