Modi Birthday Wishes : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर शिवराज सिंह चौहान ने 1991 की एकता यात्रा का किस्सा साझा किया। उन्हेंने बताया कि लाल चौक पर तिरंगा फहराने से एक रात पहले मोदी पूरी रात सो नहीं पाए थे, बस एक दर्द लिए रोते रहे थे।
PM Narendra Modi Birthday 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16 सिंतबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर देश-विदेश से सेलिब्रिटी और राष्ट्र प्रमुख उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। सोसल मीडिया पर बर्थडे विश देने वालां का तांता लगा हुआ है। वहीं सीएम योगी से लेकर देवेंद्र फणडवीस ने अपने अंदाज में बधाई दी इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए उनसे जुड़ा 32 साल पुराना वो किस्सा सुनाया।
जब पूरी रात सोए नहीं थे मोदी
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मेरी पहली मुलकात नरेंद्र दामोदर दास मोदी से साल 1991 में हुई थी। इस दौरन मोदी जी और बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी की अगुवाई में कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए एकता यात्रा निकाली गई थी। मोदी तिरंगा यात्रा के प्रभारी थे और मुझे राष्ट्रीय यूथ विंग का अध्यक्ष बनाया गया था। लाल चौक पर झंडा फहराने का जो जुनून मैंने मोदी जी में देखा था, वह अलग था। उन्होंने उन दिनों हालातों को बदलने का संकल्प लिया था। लेकिन अचानक एक रात पहले यात्रा को रोक दिया गया, कहा गया कि सुबह यहीं से लौटना होगा। इसी बात को लेकर तिरंगा फहराने से एक रात पहले मोदी पूरी रात सोए नहीं, वह रोते रहे थे, उनके दिल में एक ही दर्द था कि जल्द से जल्द तिरंगा फहरा दूं।
यह भी पढ़ें-PM Modi: सिर पर पगड़ी तो कंधे पर अनोखा शॉल, बर्थडे पर प्रधानमंत्री का अलग स्टाइल
पीएम मोदी को शिवराज ने दी यूं बर्थडे बधाई
शिवराज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बधाई देते हुए कहा-भारत की करोड़ों-करोड़ जनता के हृदय के हार, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आज मैं एकता यात्रा के दौरान मोदी जी से जुड़ा एक संस्मरण साझा करना चाहता हूं। इसी समय मैं पहली बार उनसे मिला और निकट से उनके व्यक्तित्व को देखा। वे दीर्घायु हों और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के महायज्ञ में जुटे रहें; यही कामना है।
वीडियो में सुनिए मोदी का वो 32 साल पुराना किस्सा
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को दी कई सौगातें
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर आज मध्य प्रदेश के धार जिले में पहुंचे। जहां पीएम दनावर तहसील के भैंसोला गांव में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी। इसके अलावा कई परियोजनाओं की नींव रखी। पीएम ने अपने संबोंधन से पहले मंच तक खुली जीप में लोगों का अभिवादन करते हुए पहुंचे।
