प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के धार जिला पहुंचे। पीएम ने भैंसोला गांव में पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम का पारंपरिक पगड़ी और टैकेट पहनाकर स्वागत किया गया।
PM Modi in Dhar : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के धार जिल में पहुंचे हैं। जहां उन्होंने बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री जन्मदिन पर मध्यप्रदेश को कई बड़ी सौगातें दी। इसी बीच भौंसोला गांव में पीएम का मंच पर पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
जब पीएम मोदी को पहनाई जैकेट और पगड़ी
पीएम मोदी आज इंदौर से धार के बदनावर पहुंचे। पीएम सबसे पहले रोड शो किया, इस दौरान प्रधानमंत्री अलग अंदाज में नजर आए, उऩ्होंने खुली जीप में लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद मंच पर केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने पारंपरिक पगड़ी और टैकेट पहनाकर स्वागत किया। उन्हें भेंट स्वरूप वाराह प्रतिमा, मां दुर्गा की प्रतिमा और एक पारंपरिक टोकरी भी भेंट में दी।
पीएम मोदी ने धार की धरती को किया प्रणाम
प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले मंच से कहा-"धार की धरती पराक्रम की धरती है। मां भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ नहीं। हमारा हर पल देश के लिए समर्पित हो। देश की मर-मिटने की सौगंध लेकर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने सबकुछ देश के लिए समर्पित कर दिया था।"
‘’हमने पाक को घुटनों पर ला दिया''
पीएम ने कहा-पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है, फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है।
PM Modi 75th Birthday: 11 सालों में बीजेपी का राज्यों पर वर्चस्व कैसे हुआ इतना मज़बूत?
