जबलपुर में कॉलेज की 70 लड़कियों के न्यूड वीडियो से मचा हड़कंप, पुलिस भी शॉक्ड

जबलपुर गवर्नमेंट मानकुंवर बाई कॉलेज की 70 से ज्यादा छात्राएं प्रिंसिपल के पास शिकायत लेकर पहुंची थीं। उन्होंने कहा उनके पास वॉट्सऐप पर कोई न्यूड वीडियो भेज रहा है और पैसों की डिमांड करता है।

जबलपुर (मध्य प्रदेश). जबलपुर से एक शॉकिंग खबर सामने आई है, जो लड़कियों को अलर्ट करती है। यहां सरकारी गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की 70 से ज्यादा छात्राओं को वॉट्सऐप पर अश्लील और न्यूड वीडियो भेजे जा रहे हैं। अधिकतर वीडियो में इन छात्राओं का चेहरा दिखाया जा रहा है। इस घटना से पुलिस से लेकर पीड़ित लड़कियां और कॉलेज तक में हड़कंप मचा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि जो शख्स यह गंदे वीडियो उनको भेजता है वह खुद को इंस्पेक्टर बताता है।

लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन

Latest Videos

दरअसल, गुरुवार को दर्जनों लड़कियां मानकुंवर बाई कॉलेज प्रिंसिपल के पास उनके वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो और मैसेज कि शिकायत करने के लिए पहुंची थीं। बता दें कि यह पीड़ित छात्राएं बीए फर्स्ट से लेकर फाइनल ईयर की हैं। लड़कियों की पीड़ा सुनने के बाद प्रिंसिपल ने पुलिस को बुलाया और मामले की शिकायत दर्ज कराई। उधर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते ही टीम को जांच करान के आदेश दे दिए हैं।

लड़कियों ने न्यूड वीडियो के डर से ट्रांसफर कर दिए पैसे

पीड़ित छात्राओं ने बताया कि पहले वह शख्स उनको वॉट्सऐप पर न्यूड वीडियो और मैसेज करता है। इसके बाद से उन्हें वीडियो कॉल करके धमकी देता है कि अगर उन्होंने उसे पैसे नहीं दिए तो वह यह वीडियो वायरल कर देगा। साथ पेरेंट्स को बताएगा कि तुम्हारी बेटियां यह सब करती हैं। आरोपी खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताता है। बता दें कि इस दौरान 50 से ज्यादा छात्राओं ने डर के कारण उसे कई हजार रूपए तक उसके बताए नंबर पर ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए हैं।

आरोपी करता है लड़कियों से ऐसी डिमांड

एक लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पास जब कॉल आया तो युवक ने खुद का परिचय गोरखपुर थाने में पदस्थ एसआई विक्रम गोस्वामी के रूप में कराया था। उसने कहा था कि हमारे थाने में शिकायत आई है, तुम्हारे नंबर से किसी को न्यूड वीडियो और फोटो भेजे गए हैं। जिसकी शिकायत उस युवक ने कराई है। अब जल्द तुम्हारे घर पर पुलिस आ रही है। जल्द पैसे ट्रांसफर कर दो। नहीं तो तुम बदनाम हो जाओगी।

साइबर अपराध से सतर्क रहना कितना ज़रूरी

यह घटना न केवल हैरान करने वाली है, बल्कि लड़कियों और समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देती है कि साइबर अपराध से सतर्क रहना कितना ज़रूरी है। आरोपी द्वारा लड़कियों को ब्लैकमेल करना और उनसे पैसे मांगना गंभीर अपराध है। पुलिस को इस मामले में तेज़ी से कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर क़ानूनी सजा दी जा सके।

साइबर अपराध से बचने के लिए कुछ सावधानियां भी जरूरी हैं

1.अज्ञात नंबर से आने वाले किसी भी संदिग्ध संदेश, कॉल या वीडियो का जवाब न दें। 

2'. अपनी व्यक्तिगत जानकारी या फोटो किसी भी अज्ञात व्यक्ति से साझा न करें। 

3. ऐसी किसी भी घटना की तुरंत पुलिस या साइबर सेल को रिपोर्ट करें। 

4 अगर धमकी मिले, तो शांत रहें और किसी भी तरह का डर न दिखाएं। 

5. इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए जागरूकता और सतर्कता आवश्यक है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना