
भोपाल. मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राज्य के राजनीतिक दलों ने वोटों को साधने के लिए राणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसी बीच राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- कांग्रेस एमपी में बजरंग दल को बैन नहीं करेगी। इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी।
दिग्विजय सिंह बोले-बजरंग दल में कुछ लोग अच्छे भी हैं...
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने बुधवार को भोपाल में माता मंदिर चौराहे पर अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे हिंदुत्व को लेकर सवाल किए। इसी क्रम में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में बजरंद दल को बैन नहीं करेगी। क्योंकि इसमें कुछ अच्छे लोग भी हैं। लेकिन कुछ लोग बजरंद दल में गुंडा किस्म के लोग भी हैं। जो बदमाशी करेंगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कर्नाटक चुनाव में गूंजा था बजरंग दल
बता दें कि यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में कहा था कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो वह बजरंग दल को बैन कर देंगे। कांग्रेस के इस बयान के बाद बीजेपी और हिंदूवादी संगठनों ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जगह जगह कांग्रेस के पुतले फूंके गए और विरोध किया गया। बीजेपी ने कांग्रेस के इस बयान को अपना हथियार बनाया और चुनाव में बजरंग दल का नाम छा गया। इतना ही नहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कर्नाटक में सभा के दौरान कहा था कि ये वही कांग्रेस है, जिसने पहले श्रीराम को ताले में बंद किया और अब बजरंग बली को बंद करने की बात कह रहे हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।