सीटें पिघल गईं-टूट गई खिड़कियां, 20 मिनट में बस खाक लेकिन 45 लोगों को ड्राइवर ने नहीं आने दी खरोंच

Published : Nov 25, 2025, 06:16 PM IST
सीटें पिघल गईं-टूट गई खिड़कियां, 20 मिनट में बस खाक लेकिन 45 लोगों को ड्राइवर ने नहीं आने दी खरोंच

सार

ग्वालियर में गुरुग्राम से पन्ना जा रही एक चलती बस में आग लग गई। ड्राइवर की सूझबूझ से सभी 45 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बस कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गई।

ग्वालियर: ग्वालियर में एक चलती बस में आग लग गई। गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना रही 45 यात्रियों से भरी बस सोमवार देर रात ग्वालियर में मुंबई हाईवे पर आग की चपेट में आ गई। यात्रियों और ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। UP93 CT-6747 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली वीडियो कोच बस मिनटों में जलकर राख हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार आधी रात को हुई, जब बस मुरैना जिला सीमा पार करके ग्वालियर में दाखिल हो रही थी। उस वक्त महिलाएं और बच्चों समेत ज्यादातर यात्री सो रहे थे।

जब बस अंधेरे कैंटोनमेंट रोड से गुजर रही थी, तभी एक यात्री ने पिछले टायर या किसी बिजली के तार से चिंगारी निकलती देखी। अनुभवी ड्राइवर अनिल शर्मा ने इस खतरनाक स्थिति में भी गजब का संयम दिखाया। उन्होंने पेट्रोल पंप से सिर्फ 200 मीटर पहले बस को सड़क किनारे रोक दिया। अगर आग फैल जाती, तो यह एक बहुत बड़ी त्रासदी हो सकती थी।

अनिल शर्मा ने मौके पर पत्रकारों को बताया, 'हमारे पास बस कुछ ही पल थे।' मैंने चिल्लाकर सबको पिछले दरवाजे से बाहर निकलने को कहा। अफरातफरी के बीच भी यात्रियों ने अपने हैंडबैग, शॉल और कुछ सूटकेस उठाए और उस ठंडी रात में बाहर कूद गए। बच्चे रो रहे थे, लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें संभाल लिया। दो मिनट के अंदर सभी को बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों के उतरने के बाद आग बहुत तेजी से फैल गई।

माना जा रहा है कि आग गाड़ी के इलेक्ट्रिकल सिस्टम या वायरिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आग इतनी भीषण थी कि सीटें पिघल गईं और खिड़कियां टूट गईं। 20 मिनट के अंदर बस का सिर्फ धुएं और मुड़े हुए धातु का ढांचा ही बचा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग में कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। पुरानी छावनी स्टेशन से स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गईं। लेकिन आग इतनी तेजी से फैली थी कि फायर ब्रिगेड को इसे बुझाने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया। उन्होंने आग को पास के ढाबों तक फैलने से रोक लिया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल