कौन है CM मोहन यादव की होने वाली डॉक्टर बहू, रिश्ते का सच जानकर कहेंगे वाह

Published : Nov 25, 2025, 05:07 PM IST
Dr Mohan Yadav

सार

CM Mohan Yadav Son Wedding : मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के घर उज्जैन में कल से यानि 26 नवंबर से शादी की रश्में शुरू होने वाली हैं। क्योंकि उनके छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के घर शहनाई बजने वाली है। यानि सीएम के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सबसे खास बात यह है सीएम के बेटे का यह विवाह एक सामूहिक सम्मेलन में होगा। इस समारोह में कई मंत्री विधायक और वीआईपी लोग भी शामिल होंगे। सादगी से होने वाले इस विवाह की अभी से पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है।

सीएम के बेटी की नंद बन रहीं मुख्यमंत्री की छोटी बहू

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की होने वाली छोटी बहू कोई डॉ. इशिता यादव और नहीं, बल्कि उनके समधी की बेटी हैं। यानि सीएम की बेटी डॉ. आकांक्षा यादव, दिनेश यादव की बहू हैं। अब उन्हीं दिनेश यादव की बेटी इशिता डॉ. मोहन यादव के परिवार की बहू बनने जा रही हैं। साफ कहें तो दोनों परिवारों की बेटियां एक-दूसरे के घर की बहू हैं। सबसे खास बात यह है कि सीएम के समधी दिनेश यादव मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता अरुण यादव मामा के बेटे यानि उनके भाई हैं।

सीएम के बेटे बहू दोनों हैं एमबीबीएस डॉक्टर

बता दें कि सीएम की बहू इशिता एमबीबीएस के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं। वहीं अभिमन्‍यु भी भोपाल के एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज से मास्‍टर्स इन सर्जरी कर रहे हैं। यानि दोनों डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों की सगाई पांच महीने पहले भोपल मुख्यमंत्री निवास में हुई थी।

शादी के रश्में उज्जैन में 4 दिन तक चलेंगी

शादी के रश्में 26 नवंबर से शुरू होकर 4 दिन तक चलेंगी। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव चारों दिन विवाह की रश्मों शामिल होंगे। 30 नवंबर को उज्जैन में सामूहिक समारोह सीएम के बेटे शादी के 7 फेरे लेंगे। यह सामूहिक विवाह समारोह उज्जैन के सांवरा खेड़ी में आयोजित होगा। जिसके लिए 5 डोम बनाए जा रहे हैं, जहां पर 22 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे।  सामूहिक विवाह में बनने वाला भोजन भी एकदम सादगी वाला होगा। जिसमें देसी खाना परसो जाएगा। दो मिठाई, सब्जी-पूरी, नमकीन थाली सजेगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर