सामूहिक विवाह में सात फेरे लेंगे सीएम मोहन यादव के बेटे-बहू; उज्जैन में तैयारियों ने बढ़ाई हलचल

Published : Nov 25, 2025, 03:56 PM IST
ujjain cm mohan yadav son wedding mass marriage preparations

सार

उज्जैन के सांवरा खेड़ी में अखिल भारतीय यादव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियाँ तेज़ हैं। इसी मंच पर सीएम मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु यादव भी फेरे लेंगे। विशाल डोम, स्टेज और वीआईपी इंतज़ामों के बीच 22 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे।

उज्जैन का सांवरा खेड़ी इलाका इस समय किसी बड़े आयोजन स्थल में तब्दील हो चुका है। खेतों के बीच तेजी से खड़ा किया जा रहा विशाल डोम, दूर-दूर तक बिछी स्टील की स्ट्रक्चर लाइनें और लगातार काम में जुटे कारीगर, ये सब इस बात का संकेत हैं कि आने वाले दिनों में यहां एक भव्य और ऐतिहासिक समारोह होने वाला है।

इस बार अखिल भारतीय यादव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में न सिर्फ 22 जोड़े एक साथ फेरे लेंगे, बल्कि इन्हीं जोड़ों के साथ शादी के मंडप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव भी सात फेरे लेंगे। इस आयोजन को लेकर प्रशासन से लेकर समाज तक हर स्तर पर तैयारियाँ चरम पर हैं।

5 डोम, विशाल स्टेज और अलग-अलग ग्रीन रूम, भव्यता का इंतज़ाम

भोपाल से आए अनुभवी कारीगर यहाँ वाटरप्रूफ, फुल-सेफ्टी वाले 5 विशाल डोम तैयार कर रहे हैं। साइट पर एक बड़ा स्टेज भी बनाया जा रहा है, साथ ही 5 ग्रीन रूम, 7 गेट, 6 चेंजिंग रूम और टॉयलेट की सुविधाएँ भी शामिल की गई हैं। इसी परिसर में 30 नवंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें कुल 22 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे।

यह भी पढ़ें: मंदसौर में आखिर ऐसा क्या हुआ कि किसानों को करना पड़ा प्याज का ‘ अंतिम संस्कार’?

सीएम के बेटे की शादी: 5 दिन तक चलेंगी रस्में

सीएम डॉ. मोहन यादव 26 नवंबर की सुबह से ही उज्जैन में मौजूद रहेंगे और लगातार पांच दिनों तक अपने बेटे की शादी की रस्मों में शामिल रहेंगे। कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे:

  • 26 नवंबर: गणेश पूजन, हल्दी, VIP आवास पर
  • 27 नवंबर: मेहंदी
  • 28 नवंबर: माता पूजन, गीता कॉलोनी निवास
  • 29 नवंबर: महिला संगीत, होटल अर्थवा
  • 30 नवंबर: फेरे सामूहिक विवाह सम्मेलन में, शाम को रिसेप्शन

22 जोड़ों का सामूहिक प्रोसेशन और भोज

30 नवंबर की सुबह 9 बजे हरी फाटक से सभी 22 दूल्हों का प्रोसेशन आयोजन स्थल की ओर निकलेगा। करीब 11:30 बजे फेरे होंगे। सामूहिक विवाह में भोजन के रूप में दो मिठाई, सब्जी-पूरी और नमकीन परोसी जाएगी। सभी जोड़ों को समाज की ओर से 51 हजार रुपये का सामान गिफ्ट दिया जाएगा।

दोनों परिवारों के रिश्तों की दिलचस्प कहानी

मुख्यमंत्री के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी खरगोन के किसान दिनेश यादव की बेटी डॉ. इशिता पटेल से होगी। डॉ. इशिता एमबीबीएस के बाद पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रही हैं, जबकि डॉ. अभिमन्यु भोपाल में मास्टर्स इन सर्जरी कर रहे हैं।

दिलचस्प बात यह है कि सीएम की बेटी डॉ. आकांक्षा यादव भी दिनेश यादव के परिवार की बहू हैं। यानी अब दिनेश यादव की बेटी इशिता, डॉ. मोहन यादव के परिवार की दूसरी बहू बनेंगी।

वीआईपी मेहमानों का जमावड़ा

इस समारोह में कई बड़े चेहरे शामिल हो सकते हैं, राज्यपाल मांगू भाई पटेल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, वरिष्ठ अफसर और भाजपा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी इस भव्य आयोजन में उपस्थित रहेंगे।

सादगी और भव्यता का अनोखा संगम

भले ही समारोह अत्यंत भव्य तैयारियों के बीच आयोजित हो रहा है, लेकिन सामूहिक विवाह की परंपरा और सादगी को प्राथमिकता दी गई है। 22 दूल्हों के साथ होने वाला सामूहिक प्रोसेशन, उसके बीच से चलते हुए सीएम के पुत्र का उसी आयोजन का हिस्सा बनना, यह दृश्य शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव का बड़ा कदम: पर्यटन को उद्योग का दर्जा, मिलेगी सब्सिडी और टैक्स छूट

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर