
इंदौर. हिट एंड रन काननू के विरोध में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी मध्यप्रदेश में बस और ट्रक ड्राइवर व मालिकों की हड़ताल जारी है।बस और ट्रक अपनी जगह खड़े रहने के कारण दैनिक उपयोग की सामग्रियों की सप्लाई भी प्रभावित होने लगी है। अगर ऐसे ही हाल रहे तो निश्चित ही चीजों के दाम बढ़ने की संभावना है। वैसे पेट्रोल डीजल की किल्लत होने लगी है।
पेट्रोल पंप पर लगी लाइन
बस और ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का असर पेट्रोल पंपों पर साफ नजर आ रहा है। पेट्रोल डीजल लेने के लिए दो पहिया और चार पहिया वाहनों की लंबी लंबी कतार लग रही है। ऐसे में हर कोई अपनी गाड़ी की टंकी फुल करवा रहा है। क्योंकि उन्हें डर है। कहीं ये हड़ताल कुछ दिन और चली तो निश्चित ही पेट्रोल डीजल की किल्लत हो सकती है। हालांकि ऐसे में उन वाहन चालकों को भी दो दो घंटे तक लाइन में लगना पड़ रहा है। जिसे महज 1 से 2 लीटर पेट्रोल चाहिए।
स्कूल बसें भी बंद
वैसे तो मध्यप्रदेश में 4 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी है। लेकिन कुछ प्राइवेट स्कूल अगर खुले भी हैं। तो उनकी स्कूल बसें नहीं चल पा रही है। क्योंकि सभी ड्राइवर्स हड़ताल पर हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी में हैं। तो पहले कन्फर्म कर लें कि स्कूल बस बंद होने पर भी क्या स्कूल लगेंगे।
सप्लाई जारी करने का वादा
लोगों को दैनिक उपयोग की सामग्रियों के साथ दिनचर्या में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए कलेक्टर ने बस ट्रक एसोसिएशन से चर्चा भी की। जिसके बाद तेल कंपनियों के ड्राइवर काम पर लौटने के लिए राजी हो गए। ताकि पेट्रोल, डीजल को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। लेकिन फिर भी एमपी में पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लाइन लगी है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।