सेंट्रल जेल इंदौर के बाथरूम में पॉलिथीन में छुपाकर रखी थी ऐसी चीज, देखकर दंग रह गई पुलिस

अचानक निरीक्षण पर पहुंची पुलिस को सेंट्रल जेल के बाथरूम से ऐसी चीज मिली है। जिसे देखने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए। इस मामले में जांच शुरू हो गई है।

इंदौर.केंद्रीय जेल इंदौर में ठंड से बचने के लिए बंदियों को कंबल बांटे गए थे। इन्हीं कंबलों को लेकर छोटा मोटा विवाद हुआ तो पुलिस प्रशासन ने अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया। इसी निरीक्षण के दौरान जब अफसर बाथरूम में पहुंचे तो उन्हें पॉलिथीन में छुपाकर रखी चीज मिली। ऐसे में जब पॉलिथीन खोलकर देखी तो उसमें से मोबाइल निकला।

कमोड में छुपाकर रखा था मोबाइल

Latest Videos

सेंट्रल जेल के बाथरूम में लगे कमोड में किसी ने पॉलिथीन में छुपाकर मोबाइल रखा था। मोबाइल मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। क्योंकि जेल के अंदर मोबाइल होने से न सिर्फ जेल की सुरक्षा में खतरा है बल्कि जेल के अंदर बैठकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की भी संभावना रहती है। ऐसे में कमोड से छुपाकर रखे गए मोबाइल को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।

पहले मिली सिम, फिर मोबाइल

दरअसल जेल में निरीक्षण के दौरान तलाशी लेने पर एक बंदी के पास से सिम कार्ड मिला था। इस बंदी का नाम जुबैर है। लेकिन उसके पास से मोबाइल नहीं मिला, इसके बाद जेल परिसर से लेकर सभी बंदियों तक की तलाशी ली गई। इसी दौरान जेल के अंदर बने टॉयलेट में लगे कमोड से मोबाइल भी मिला। ये मोबाइल पॉलिथीन में छुपाकर रखा था। ताकि पानी से खराब नहीं हो जाए।

शौच के बहाने फोन

जेल के अंदर बंदी के पास से सिम और टॉयलेट से मोबाइल मिलने से साफ पता चल रहा है कि बंदी ​शौच के बहाने टॉयलेट में जाता होगा, वहीं सिम लगाकर मोबाइल से बात करता होगा। हैरानी की बात तो यह है कि जेल के अंदर ये सब चल रहा है तो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live