नए साल के पहले ही दिन MP में बड़ा हादसा: 4 लोगों की मौत...हाइवे पर 200 मीटर तक घिसटती गई कार

मध्य प्रदेश के सीहोर और मंदसौर जिले में नए साल के पहले दिन दो सड़क हादसे हुए। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। 

सीहोर. मध्य प्रदेश में नए साल के पहले दिन ही दो अलग-अलग बड़े सड़क हादसे हुए। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि इन एक्सीडेंट में 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पहला हादसा सीहोर जिले में हुआ है, यहां दो लोगों की मौत हुई है। तो दो अलग-अलग एक्सीडेंट में मंदसौर जिले में दो महिलाओं समेत चार की जान चली गई। दोनों ही जगह पुलिस ने शव बरामद करे जांच शुरू कर दी और मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया है।

पहला सड़क हादसा मंदसौर में....

Latest Videos

मंदसौर जिले के सीतामऊ पुलिस थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई राजमार्ग पर बेलारी के पास हुआ। जहां एक परिवार के सदस्यों को ले जा रही एक एसयूवी गाड़ी और ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें दो महिलाओं की एक साथ मौत हो गई। जबकि परिवार के चार लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि यह भीषण हादसा सोमवार सुबह 6 बजे, जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर हुआ है।

राजस्थान के बांसवाड़ा का था परिवार

पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक, मृतक महिलाएं राजस्थान के बांसवाड़ा की बताई जा रही हैं। वहीं जिस ट्रक ने उनको टक्कर मारी है वो ट्रक रतलाम की तरफ से आ रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कार कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्कॉर्पियो पलटने के बाद 200 मीटर तक सड़क पर घिसटती गई

दूसरा सड़क हादसा सीहोर जिले जिले के भेरूंदा थाना इलाके में हुआ। जहां तेज रफ्तार में चल रही एक स्कॉर्पियो कार सड़क किनारे पलट गई। जिसमें 2 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। बता दें कि स्कॉर्पियो गोपालपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी और पलटने के बाद लगभग 200 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई। मामले की जांच कर रहे भेरूंदा थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग