नए साल के पहले ही दिन MP में बड़ा हादसा: 4 लोगों की मौत...हाइवे पर 200 मीटर तक घिसटती गई कार

Published : Jan 01, 2024, 04:19 PM IST
horrible road accident

सार

मध्य प्रदेश के सीहोर और मंदसौर जिले में नए साल के पहले दिन दो सड़क हादसे हुए। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। 

सीहोर. मध्य प्रदेश में नए साल के पहले दिन ही दो अलग-अलग बड़े सड़क हादसे हुए। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि इन एक्सीडेंट में 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पहला हादसा सीहोर जिले में हुआ है, यहां दो लोगों की मौत हुई है। तो दो अलग-अलग एक्सीडेंट में मंदसौर जिले में दो महिलाओं समेत चार की जान चली गई। दोनों ही जगह पुलिस ने शव बरामद करे जांच शुरू कर दी और मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया है।

पहला सड़क हादसा मंदसौर में....

मंदसौर जिले के सीतामऊ पुलिस थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई राजमार्ग पर बेलारी के पास हुआ। जहां एक परिवार के सदस्यों को ले जा रही एक एसयूवी गाड़ी और ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें दो महिलाओं की एक साथ मौत हो गई। जबकि परिवार के चार लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि यह भीषण हादसा सोमवार सुबह 6 बजे, जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर हुआ है।

राजस्थान के बांसवाड़ा का था परिवार

पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक, मृतक महिलाएं राजस्थान के बांसवाड़ा की बताई जा रही हैं। वहीं जिस ट्रक ने उनको टक्कर मारी है वो ट्रक रतलाम की तरफ से आ रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कार कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्कॉर्पियो पलटने के बाद 200 मीटर तक सड़क पर घिसटती गई

दूसरा सड़क हादसा सीहोर जिले जिले के भेरूंदा थाना इलाके में हुआ। जहां तेज रफ्तार में चल रही एक स्कॉर्पियो कार सड़क किनारे पलट गई। जिसमें 2 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। बता दें कि स्कॉर्पियो गोपालपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी और पलटने के बाद लगभग 200 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई। मामले की जांच कर रहे भेरूंदा थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert