पेट्रोल पंप पर लगी गाड़ियों की लाइन, ट्रकों की हड़ताल से पेट्रोल डीजल खत्म होने का डर

प्रदेश में ट्रक ड्राइवर और मालिकों की हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों की लाइन लग गई है। हर किसी को यह डर है कि हड़ताल जारी रही तो पेट्रोल डीजल खत्म हो जाएगा।

इंदौर. हिट एंड रन एक्ट के विरोध में मध्यप्रदेश में ट्रक ड्राइवर और उनके मालिक हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कारण पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल भरवाने वाले वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गई है। कहा जा रहा है कि हड़ताल जारी रहने से कुछ ही घंटों में पेट्रोल और डीजल खत्म हो जाएगा। ऐसे में लोगों को पेट्रोल और डीजल की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून को पास कर दिया है। जिसके विरोध में पूरे प्रदेश में ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर उतर आए हैं। सोमवार को सुबह से ही सभी ट्र्रक जहां थे, वहीं खड़े कर दिए गए हैं। ट्रक एसोसिएशन इसे काला कानून बता रही है।

Latest Videos

इसलिए हो रहा विरोध

हिट एंड रन काननू का विरोध होने का मुख्य कारण इसमें कड़ी सजा का प्रावधान है। अगर कोई इस केस में आरोपी सिद्ध होता है। तो उसे सात साल की सजा और करीब 10 लाख का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

इंदौर में हुई मारपीट

मध्यप्रदेश के इंदौर में कुछ ट्रक ड्राइवर चोरी छुपे डीजल पेट्रोल लेकर जा रहे थे। उनके साथ मारपीट की गई है। ऐसे में अब पेट्रोल डीजल खरीदने जा रहे लोग भी सतर्क होकर जा रहे हैं। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति का सामना नहीं करना पड़े।

ड्राइवर छोड़ रहे नौकरी, मालिक परेशान

इस कानून के पास होने के बाद से कई ट्रक चालक गाड़ी चलाने की नौकरी भी छोड़ रहे हैं। क्योंकि उन्हें ट्रक चलाने का पैसा तो बहुत कम मिलता है। लेकिन अगर गलती से कोई हादसा हो जाए तो उन्हें बड़ी रकम चुकानी पड़ सकती है। अगर उन्हें जेल हो गई तो उनके बीवी बच्चों का क्या होगा, इसी कारण इस कानून का जमकर विरोध हो रहा है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
दिल्ली में 'महिला सम्मान योजना' पर विवाद, LG ने दिए जांच के आदेश