श्मशान में शव मिलने से मचा बवाल, थाने पर पथराव, SDM पर घर तोड़ने के आरोप

Published : Jan 01, 2024, 08:40 AM ISTUpdated : Jan 01, 2024, 08:43 AM IST
morena

सार

श्मशान घाट के समीप पेड़ पर एक व्यक्ति का शव मिलने से बवाल मच गया है। इससे पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया था।  इस मामले में आक्रोशित लोगों ने थाने पर पथराव करते हुए एसडीएम पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

मुरैना. मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सबलगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले गांव रामपुर रोड स्थित श्मशान घाट के समीप स्थित एक पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका मिलने से बवाल मच गया है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। ऐसे में मृतक की पत्नी ने चार लोगों द्वारा उसके पति की हत्या कर शव को लटकाने का दावा किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने इस मामले में एसडीएम पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये था मामला

रामपुर रोड स्थित श्मशान घाट के समीप स्थित एक पेड़ पर ग्रामीण कमल रावत का शव लटका हुआ मिलने से बवाल मच गया। इस मामले में मृतक की पत्नी ने चार लोगों पर अपने पति को मारने के बाद शव लटकाने की बात कही है। इस घटना के चलते मृतक के परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम ​लगाा दिया और आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग की। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति को साधु पिता बसंत घर से बुलाकर ले गया था। उसके साथ कुछ और लोग भी थे। उसके पति जब देर रात तक घर नहीं लौटे तो उन्होंने खूब ढूंढा, लेकिन नहीं मिले, फिर सुबह उनका शव श्मशान में मिलने की खबर आई।

एसडीएम पर आरोप

ग्रामीणों ने एसडीएम वीरेंद्र कटारे पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे किसी की नहीं सुनते थे और हमेशा गरीबों को घर तोड़ने की धमकी देते रहते थे। ग्रामीणों का कहना है कि गरीबों की जुबान बंद करने के लिए वे लोगों के घर बुलडोजर चलाने की धमकी देते थे। ऐसे में कोई उनके पास इंसाफ मांगने के लिए भी नहीं जाता था। ग्रामीणों ने एसडीएम पर दादागिरी करने के आरोप लगाते हुए उन्हें बदलने की मांग की है।

सरकारी जमीन को लेकर विवाद

बताया जा रहा है कि ये विवाद सरकारी जमीन को लेकर हुआ है। जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों को प्रशासन की तरफ से भी समझाइश दी गई थी। लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। एक पक्ष द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा भी कर रखा था। इस मामले में शव की पीएम​ रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा। फिलहाल स्थिति को निंयत्रण करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी