श्मशान में शव मिलने से मचा बवाल, थाने पर पथराव, SDM पर घर तोड़ने के आरोप

श्मशान घाट के समीप पेड़ पर एक व्यक्ति का शव मिलने से बवाल मच गया है। इससे पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया था।  इस मामले में आक्रोशित लोगों ने थाने पर पथराव करते हुए एसडीएम पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

मुरैना. मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सबलगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले गांव रामपुर रोड स्थित श्मशान घाट के समीप स्थित एक पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका मिलने से बवाल मच गया है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। ऐसे में मृतक की पत्नी ने चार लोगों द्वारा उसके पति की हत्या कर शव को लटकाने का दावा किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने इस मामले में एसडीएम पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये था मामला

Latest Videos

रामपुर रोड स्थित श्मशान घाट के समीप स्थित एक पेड़ पर ग्रामीण कमल रावत का शव लटका हुआ मिलने से बवाल मच गया। इस मामले में मृतक की पत्नी ने चार लोगों पर अपने पति को मारने के बाद शव लटकाने की बात कही है। इस घटना के चलते मृतक के परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम ​लगाा दिया और आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग की। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति को साधु पिता बसंत घर से बुलाकर ले गया था। उसके साथ कुछ और लोग भी थे। उसके पति जब देर रात तक घर नहीं लौटे तो उन्होंने खूब ढूंढा, लेकिन नहीं मिले, फिर सुबह उनका शव श्मशान में मिलने की खबर आई।

एसडीएम पर आरोप

ग्रामीणों ने एसडीएम वीरेंद्र कटारे पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे किसी की नहीं सुनते थे और हमेशा गरीबों को घर तोड़ने की धमकी देते रहते थे। ग्रामीणों का कहना है कि गरीबों की जुबान बंद करने के लिए वे लोगों के घर बुलडोजर चलाने की धमकी देते थे। ऐसे में कोई उनके पास इंसाफ मांगने के लिए भी नहीं जाता था। ग्रामीणों ने एसडीएम पर दादागिरी करने के आरोप लगाते हुए उन्हें बदलने की मांग की है।

सरकारी जमीन को लेकर विवाद

बताया जा रहा है कि ये विवाद सरकारी जमीन को लेकर हुआ है। जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों को प्रशासन की तरफ से भी समझाइश दी गई थी। लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। एक पक्ष द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा भी कर रखा था। इस मामले में शव की पीएम​ रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा। फिलहाल स्थिति को निंयत्रण करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी