इस राज्य में नए साल की खुशीखबरी: सिर्फ एक हजार रुपए में करें हेलीकॉप्टर सैर, ऐसे उठाएं फायदा

राजस्थान टूरिज्म विभाग ने नए साल पर प्रदेश के लोगों और पर्यटकों को खुश कर देने वाली खबर दी है। जिससे हर कोई जयपुर में आसानी से हेलीकॉप्टर राइड कर सकता है। इसके लिए महज एक  हजार  से पांच हजार रुपए खर्च करने होंगे। नए साल 2024 की शुरुआत हो रही है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 31, 2023 6:32 AM IST / Updated: Dec 31 2023, 01:02 PM IST

जयपुर. आज साल का आखिरी दिन है। कल से नए साल 2024 की शुरुआत होने जा रही है। इसी बीच राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी है। राजधानी जयपुर में बंद की गई हेलीकॉप्टर राइड को दोबारा शुरू किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत होने के बाद पर्यटक पूरे जयपुर को हेलीकॉप्टर में बैठकर निहार सकेंगे। इसके लिए पर्यटक को हर 1 मिनट के एक हजार खर्च करने होंगे।

7 जनवरी तक होगी हेलीकॉप्टर राइड

Latest Videos

हेलीकॉप्टर संचालन कंपनी के डायरेक्टर सोहन सिंह का कहना है कि नए साल के मौके पर 7 जनवरी तक यह हेलीकॉप्टर राइड करवाई जाएगी।जो केवल दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक रहेगी। पर्यटक अपनी एडवांस बुकिंग भी करवा सकते हैं। डायरेक्टर का कहना है कि अब जल्द ही जोधपुर,उदयपुर और नाथद्वारा में भी इसी तरह की राइड शुरू करने के प्रयास में है। इसके बाद प्रदेश के मंदिरों वाले इलाकों में इसी तरह की राइड शुरू की जाएगी।

इस राइट के तीन पैकेज

आपको बता दे कि राजधानी जयपुर में इससे पहले 19 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक हेलीकॉप्टर राइड शुरू की गई थी जिसे बाद में बंद कर दिया गया था। हालांकि उस दौरान पर्यटकों को यह रही बेहद पसंद आई। इस राइट के तीन पैकेज हैं। जिसमें 5 हजार रुपए में दिल्ली रोड, अरावली पर्वतमाला और कूकस इलाके में हेलीकॉप्टर राइड करवाई जाएगी। 10 हजार रुपए में 10 मिनट की राइड होगी। जिसमें आमेर,जल महल, जयगढ़ और केसर क्यारी की राइड करवाई जाएगी। जबकि 15 हजार रुपए के पैकेज में हवामहल,जंतर-मंतर, सिटी पैलेस, आमेर, नाहरगढ़, जयगढ़ और गलताजी के इलाकों में घुमाया जाएगा।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja
Vinesh Phogat Joins Congress: आते ही विनेश फोगाट ने दिखा दिए अपने तेवर, BJP का चिट्ठा खोला
Dharmpal Singh Video Viral: 'पुलवामा क्या है' फंस गए योगी के मंत्री #Shorts
AAP LIVE : Haryana के Meham में Sunita Kejriwal जी की बदलाव जनसभा | Haryana Elections 2024
Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia