राजस्थान टूरिज्म विभाग ने नए साल पर प्रदेश के लोगों और पर्यटकों को खुश कर देने वाली खबर दी है। जिससे हर कोई जयपुर में आसानी से हेलीकॉप्टर राइड कर सकता है। इसके लिए महज एक हजार से पांच हजार रुपए खर्च करने होंगे। नए साल 2024 की शुरुआत हो रही है।
जयपुर. आज साल का आखिरी दिन है। कल से नए साल 2024 की शुरुआत होने जा रही है। इसी बीच राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी है। राजधानी जयपुर में बंद की गई हेलीकॉप्टर राइड को दोबारा शुरू किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत होने के बाद पर्यटक पूरे जयपुर को हेलीकॉप्टर में बैठकर निहार सकेंगे। इसके लिए पर्यटक को हर 1 मिनट के एक हजार खर्च करने होंगे।
7 जनवरी तक होगी हेलीकॉप्टर राइड
हेलीकॉप्टर संचालन कंपनी के डायरेक्टर सोहन सिंह का कहना है कि नए साल के मौके पर 7 जनवरी तक यह हेलीकॉप्टर राइड करवाई जाएगी।जो केवल दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक रहेगी। पर्यटक अपनी एडवांस बुकिंग भी करवा सकते हैं। डायरेक्टर का कहना है कि अब जल्द ही जोधपुर,उदयपुर और नाथद्वारा में भी इसी तरह की राइड शुरू करने के प्रयास में है। इसके बाद प्रदेश के मंदिरों वाले इलाकों में इसी तरह की राइड शुरू की जाएगी।
इस राइट के तीन पैकेज
आपको बता दे कि राजधानी जयपुर में इससे पहले 19 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक हेलीकॉप्टर राइड शुरू की गई थी जिसे बाद में बंद कर दिया गया था। हालांकि उस दौरान पर्यटकों को यह रही बेहद पसंद आई। इस राइट के तीन पैकेज हैं। जिसमें 5 हजार रुपए में दिल्ली रोड, अरावली पर्वतमाला और कूकस इलाके में हेलीकॉप्टर राइड करवाई जाएगी। 10 हजार रुपए में 10 मिनट की राइड होगी। जिसमें आमेर,जल महल, जयगढ़ और केसर क्यारी की राइड करवाई जाएगी। जबकि 15 हजार रुपए के पैकेज में हवामहल,जंतर-मंतर, सिटी पैलेस, आमेर, नाहरगढ़, जयगढ़ और गलताजी के इलाकों में घुमाया जाएगा।