नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे इकलौते लड़के की मौत, रो-रोकर माता पिता बेहाल

Published : Jan 01, 2024, 03:00 PM ISTUpdated : Jan 01, 2024, 03:06 PM IST
naman rajpoot

सार

दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे एक युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत होने पर उनके घरवालों ने युवक की आंखें और स्कीन दान कर दी है।

इंदौर. दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह तीन बहनों में इकलौता भाई था। जिसकी मौत हो जाने से परिवार में नए साल के दिन मातम छा गया है। मृतक के परिजनों ने युवक की आंखें और उसकी स्कीन दान कर दी है। वहीं अपने इकलौते बेटे को खोकर माता पिता का बुरा हाल है।

खाना खाकर लौट रहे थे घर

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में रविवार देर रात एक हादसा हुआ। अनोप नगर एमआईजी निवासी नमन पिता महेंद्र राजपूत अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने गया था। वह दोस्तों के साथ पार्टी खत्म कर घर लौट रहा था। तभी चौइथराम मंडी के यहां उसकी बाइक डिवाइडर से जा टकराई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ऐसे में उसके दोस्त उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्राइवेट बैंक में करता था नौकरी

बताया जा रहा है कि नमन राजपूत मूल रूप से खंडवा का रहने वाला है। जो परिवार के साथ इंदौर आ गया था। यहां पढ़ते पढ़ते उसकी नौकरी लग गई थी। वह तीन बहनों में इकलौता भाई है। उसकी मौत से घर में मातम पसर गया है। मां पिता सभी रो रोकर बेहाल हो गए हैं।

पोस्टमार्टम के वक्त दान की आंखें और स्कीन

मृतक युवक के पोस्ट मार्टम के दौरान घरवालों ने युवक की आंखें और स्कीन दान कर दी है। ये दान मुस्कान संस्था के माध्यम से की गई है। ये दान पीड़ित मानव की सेवा के उद्देश्य से किया गया है। ताकि जिस व्यक्ति की आंखों की जरूरत है। उन्हें रोशनी मिल जाए।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert