सेंट्रल मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे के दौरान अलग अंदाज में दिखे। वे अचानक से एक रेस्टोरेंट में पहुंच गए और वहां मौजूद लोगों से बात की। इतना ही नहीं वहां काम करने वाले कर्मचाारियों से भी उनका हाल चाल जाना। उनका video viral हो रहा है।
ग्वालियर (मध्य प्रदेश). सिंधिया राजघराने के राजा और भारत सरकार में बतौर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने शहर ग्वालियर के दौरे पर पहुंचे। जहां उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। शायद ही ऐसा नजारा ग्वालियर की जनता ने कभी देखा होगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अचानक से अपना काफिला रोक दिया और प्रोटोकॉल तोड़कर सीधे एक रेस्टोरेंट में पहुंच गए। इसके बाद सिंधिया ने यहां पर मौजूद लोगों और होटल के कर्मचारियों से खूब सारी बात की।
सिंधिया ने जनता के लिए तोड़ दिए सारे प्रोटोकॉल
दरअसल, पिछले कुछ दिन से ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी कर्म और जन्मभूमि ग्वालियर के दौरे पर चल रहे हैं। इन दिनों वह चंबल इलाके में होने वाले अपनी पार्टी के सम्मेलन या अन्य कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं। हालांकि एक प्रमुख्य वजह है कुछ महीने बाद मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए वह लगातार अपने इलाके और लोगों से मिल रहे हैं। लेकिन इस दौरे के दौरान वह अलग ही अंदाज में देखने को मिले। गुरूवार को सिंधिया ग्वालियर के फूल बाघ चौपाटी इलाके से गुजरे तो उन्होंने अचानक अपने काफिले को रुकवाया और सड़क किनारे बनी एक रेस्टोरेंट में घुस गए। इतना ही नहीं वह किचन तक जा पहुंचे इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जनता से मिलने के लिए सारे प्रोटोकॉल तोड़ दिए।
सिंधिया ने किया इस रेस्टोरेंट में डोसा खाने का वादा
बता दें कि सिंधिया जैसे ही वह अंदर पहुंचे तो लोग उनको महाराज-महाराज कहकर पुकारने लगे। साथ लोगों ने इस दौरान उनके जिंदाबाद के नारे भी लगाए। सिंधिया रेस्टोरेंट में लोगों से मिलने के बाद होटल की किचन में भी पहुंचे। सिंधिया ने होटल में डोसा बना रहे स्टाफ से भी बातचीत की। साथ ही कहा कि जब कभी यहां से निकलूंगा तो आपके यहां मैं डोसा जरूर खाऊंगा। इसी बीच कुछ इमोशनल तस्वीर दिखाई दीं। जहां एक बुजुर्ग महिला उनके पास आई और सिंधिया के सिर पर हाथ रखकर लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया। महिला ने मंत्री को बेटा कहकर संबोंधित किया