मध्य प्रदेश के छतरपुर में पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने का मामला सामने आया। पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए पति का विवाह रुकवाने की मांग की। जानें क्या है पूरा डिटेल।
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सामाजिक और कानूनी सवाल खड़े कर दिए हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने पति पर पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए पति की शादी रुकवाने की मांग की है।
महिला, राधा वर्मा, जो छतरपुर जिला अस्पताल में नर्स हेल्पर के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि 16 साल पहले उनकी शादी उत्तर प्रदेश के वृंदावन निवासी बबलू वर्मा से हुई थी। शादी के बाद बबलू, राधा के साथ छतरपुर में ही रहने लगा। कुछ महीने पहले बबलू अचानक लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट राधा ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने बबलू को खोज निकाला था।
राधा के मुताबिक, बबलू अब वृंदावन में रह रहा है, और इसी दौरान उसका दिल्ली के खिचड़ीपुर निवासी रेखा नामक महिला से प्रेम संबंध हो गया। हाल ही में राधा को सोशल मीडिया के माध्यम से बबलू और रेखा की शादी का निमंत्रण मिला।
राधा ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी 15 साल की बेटी भी है, लेकिन इसके बावजूद बबलू ने दूसरी शादी करने की योजना बनाई। राधा ने पुलिस से इस शादी को रोकने की अपील की है।
सिविल लाइन थाना के अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। महिला ने यह स्पष्ट किया है कि तलाक के बिना दूसरी शादी कानून के खिलाफ है, और इसे रोकने के लिए पुलिस से न्याय की उम्मीद कर रही है। यह मामला न केवल कानूनी बल्कि सामाजिक स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।