
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन के नागदा कस्बे में 2500 रुपए की उधारी को लेकर हुए विवाद में दर्दनाक घटना सामने आई है। इस विवाद में ससुराल में बीच-बचाव करने आए दामाद जीशान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह मामला मटन व्यापारी मुनीर खान और उनके साथी व्यापारी सलमान के बीच 2500 रुपए की उधारी का है। सलमान पिछले तीन दिनों से मुनीर से पैसे मांग रहा था। शनिवार को जब मुनीर का दामाद जीशान ससुराल आया हुआ था, तभी सलमान और उनके भाई इमरान अपने साथियों के साथ उधारी वसूलने के लिए घर पहुंच गए।
दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। दामाद जीशान ने झगड़ा शांत करने की कोशिश की, लेकिन इस बीच सलमान और उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू जीशान के सीने में लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस हमले में मुनीर खान को भी गंभीर चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने सलमान और इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। नागदा पुलिस के सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि विवाद व्यापारिक लेन-देन को लेकर था। पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
मुनीर खान ने बताया कि वह और सलमान मटन का व्यापार करते हैं। तीन दिन से पैसे मांगने के बाद शनिवार को रकम देने का वादा किया गया था। लेकिन सलमान और इमरान ने झगड़ा शुरू कर दिया। इस विवाद में सलमान और इमरान को भी चोटें आईं। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि दोषियों को कड़ी सजा मिले।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।