धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की गुंडागर्दी आई सामने, 50 लोगों के साथ पहुंचे मारने, औरतों और बच्चियों को भी नहीं बख्शा

Published : Jun 01, 2024, 11:01 AM IST
Video Of Dhirendra Shastri Brother

सार

बागेश्वर धाम के महंत और कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर चर्चा में है। उन पर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गड़ा गांव में जीतू तिवारी नाम के शख्स के घर पर मारपीट करने का आरोप लगा है।

Video Of Dhirendra Shastri Brother Viral: बागेश्वर धाम के महंत और कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर चर्चा में है। उन पर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गड़ा गांव में जीतू तिवारी नाम के शख्स के घर पर मारपीट करने का आरोप लगा है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो पीड़ित शख्स के घर पर खड़ा नजर आ रहा है। उनके साथ कुछ लोग भी दिख रहे है। दोनों गुटों के बीच गाली-गलौज भी हो रही है। बताया जा रहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग अपने साथ 50 लोगों को लेकर जीतू तिवारी के घर पर आ धमका और पहुंचकर मार-पीट करने लगा। इस दौरान आरोपी शालिग्राम ने घर में मौजूद महिलाओं और बच्चियों तक को नहीं बख्शा और उनकी गुंडों की मदद से पिटाई कर दी।

 

 

शालिग्राम गर्ग का जीतू तिवारी से लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था। ये मामला गंभीर हो गया, जिसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट की शिकायत लेकर पीड़ित जीतू ने मामले को बमीठा थाने लेकर पहुंचा, जहां पुलिस ने मामले को दर्ज किया। रिपोर्ट के मुताबिक शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम कार से घर पहुंचा था। उनके साथ पीला चोला पहने हुए सेवादारों ने महिलाओं और बच्चियों के साथ जमकर मारपीट की।

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अचानक पहुंचे पीएचक्यू , पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की ली बैठक

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील