बाबा बागेश्वर धाम को भक्त ने गिफ्ट किया हेलमेट, वजह जानकर हैरान रह गए पं. धीरेंद्र शास्त्री

बाबा बागेश्वर धाम को एक भक्त ने बर्थडे पर हेलमेट गिफ्ट कर ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री भावुक हो गए। उन्होंने हम्माल के दोनों हाथ अपने सिर पर रखवा कर उनका आशीर्वाद लिया। ये देखकर हर कोई हैरान था कि आखिर ये क्या चल रहा है।

subodh kumar | Published : Jul 5, 2024 10:34 AM IST / Updated: Jul 05 2024, 04:54 PM IST

छतरपुर. हनुमंत कथा और लोगों का भूत, भविष्य और वर्तमान बताने वाले बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री को एक भक्त ने हेलमेट गिफ्ट किया। लग्जरी गाड़ियों से चलने वाले बाबा को जब अपने जन्मदिन पर हेलमेट मिला तो पहले तो वे हंसने लगे, लेकिन जब भक्त ने ​हेलमेट गिफ्ट करने की वजह बताई तो वे भावुक हो गए और उनका आशीर्वाद लिया।

भक्त ने बताया कब पहनना है हेलमेट

Latest Videos

हम्माल के रूप में काम करने वाले एक भक्त ने बाबा बागेश्वर धाम को हेलमेट गिफ्ट कर कहा कि जब भी आप भीड़ के बीच अपनी गाड़ी से उतरें तो हेलमेट पहन लें, ताकि भीड़ में से कोई आप पर फूल या नारियल फेंके तो आपको चोट नहीं लगे। एक भक्त द्वारा अपने बाबा का इतना ख्याल रखने की बात सुनकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री भावुक हो गए। उनहोंने कहा कि जो व्यक्ति आपकी इतनी चिंता करे वो आपके पिता समान है। फिर बाबा ने बलवीर नामक हमाल से कहा कि अपने दोनों हाथ मेरे सिर पर रख दो, आशीर्वाद दो कि हमारी रक्षा बनी रहे। इसके बाद बलवीर ने अपने दोनों हाथ बाबा के सिर पर रखकर उनके सुरक्षित रहने की कामना की।

ऐसे आया बलवीर के मन में ख्याल

दरअसल मध्यप्रदेश के सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा को एक आयोजन के दौरान सिर में नारियल की लग गई थी। क्योंकि भक्तों की भीड़ में से कोई फूल माला तो कोई नारियल और अन्य चीजें फेंक रहा था। नारियल की चोट लगने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा को कुछ दिन रेस्ट करना पड़ा था। इसी कारण बलवीर ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को हेलमेट गिफ्ट किया, ताकि वे जब भी अपनी गाड़ी से नीचे उतरे तो हेलमेट लगा लें, ताकि भीड़ में से कोई कुछ फेंके तो उन्हें चोट नहीं लगे।

यह भी पढ़ें : गांव में सड़क बनाने को लेकर एक भौजी ने लगाई PM मोदी से गुहार, बोली- कलेक्टर-विधायक, सांसद कोई नहीं सुनता, Video Viral

कथा और दरबार में उमड़ते लाखों लोग

आपको बतादें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा और उनके दिव्य दरबार में देशभर से लोग आते हैं। पांडाल भी खचाखच भर जाते हैं। क्योंकि वे दरबार में आनेवाले भक्तों से बगैर पूछे पर्चा लिखकर उनका भविष्य, वर्तमान और भूतकाल बता देते हैं। वे बेहतर भविष्य का उपाय भी बताते हैं।

यह भी पढ़ें : भोले बाबा की कॉल डिटेल से हुआ खुलासा, हाथरस में भगदड़ मचते ही कहां पहुंचा था नारायण सरकार

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024