सोशल मीडिया पर गांव की एक गोरी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गांव की एक महिला पीएम मोदी से सड़क बनवाने की गुहार लगाती नजर आ रही है। आप भी देखें ये वीडियो।
सीधी. मध्यप्रदेश के सीधी जिले के छोटे से गांव खड़ीखुर्द की रहने वाली एक खूबसूरत महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर शेयर किया है। इस वीडियो के माध्यम से महिला पीएम मोदी से गांव में सड़क बनवाने की मांग कर रही है। महिला का कहना है कि गांव में सड़क नहीं होने से तमाम परेशानियां आती है। इस मामले में कलेक्टर से लेकर विधायक तक सभी से मिल आए हैं। लेकिन अभी तक गांव की सड़क नहीं बनी है।
गांव की भाषा में बोली गौरी
महिला द्वारा अपनी बात को अपने क्षेत्र की भाषा में बोला गया है। इस कारण ये वीडियो और भी अधिक पसंद किया जा रहा है। चूंकि बारिश का मौसम आ गया है। ऐसे में सड़क नहीं होने से दिक्कतें काफी बढ़ जाती है। इस कारण महिला का कहना है कि हमारे गांव में सड़क बनवा दें। ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल का टूटा सब्र, बोले मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, CBI ने रिहा होने से रोका
29 के 29 सीटें जीते
महिला ने वीडियो में पीएम मोदी को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि एमपी से सभी 29 की 29 सीटें भाजपा की आई हैं। उन्हें मध्यपदेश के लोगों ने जिताया है। महिला कह रही है ओ मोदी जी हमारे गांव का रोड़ बनवा दीजिए। हमारे गांव के लोग कलेक्टर, विधायक सांसद तक से मिलकर आए हैं। लेकिन कोई भी नहीं सुनता है। इसलिये हम सुनाने के साथ ही वीडियो भी दिखा रहे हैं। यहां बस पलटती है बारिश में तो और भी हालत खराब हो जाती है। महिला ने अपील की है कि इस वीडियो के माध्यम से मोदी जी तक बात पहुंचे, ताकि हमारे गांव का रोड बन जाए।
यह भी पढ़ें : UP : हाथरस हादसे पर आया भोले बाबा का बयान, जानिये क्या बोले नारायण सरकार