पिता ने शादी के 1 महीने बाद ही बेटी को बना दिया विधवा, सामने किया दामाद का मर्डर

Published : Sep 16, 2024, 05:14 PM IST
Chhindwara news

सार

छिंदवाड़ा में एक ससुर ने अपनी बेटी के प्रेम विवाह से नाराज होकर दामाद की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस वारदात में आरोपी का नाबालिग बेटा भी शामिल था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जिस तरह से सरेआम मर्डर किया गया उससे इलाके में सनसनी मच गई। यहां एक ससुर ने अपनी ही बेटी को विधवा बना दिया।यानि उसने चाकुओं से गोदकर अपने दमाद को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी की इस घटना में उसका नाबालिग बेटा भी साथ था, जिसने जीजा की हत्या करने में पिता की मदद की। इस घटना के पीछे बेटी की लव मैरिज बताई जा रही है।

दामाद के पेट और छाती पर मारे दनादन चाक

दरअसल, यह सनसनीखेज खबर छिंदवाड़ा जिले के बढ़िया लाइन चांदामेटा की है। जहां आरोपी ससुर विदेश मालवीय रविवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच अपनी बेटी-दामाद के घर गया था। आरोपी ने पहले तो दामाद योगेश (26) मालवीय को मिलने के लिए घर से बाहर बुलाया, इसके बाद पेट और छाती पर दनादन चाकुओं से हमला कर दिया। ससुर और साला चाकु गोद कर भाग गए। किसी तरह आसपास के लोगों ने युवक को अस्पताल पहंचाया। लेकिन हमला इतना ज्यादा खतरनाक था कि डॉक्टरों ने उसे पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया।

जब मौत की चीख-पुकार सुनकर भागे लोग

आरोपी ससुर दमाद को मारने के बाद घटना स्थल से भागने ही वाला था कि मृतक की चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और आरोपी विदेश मालवीय को पकड़ लिया। कुछ देर बाद आरोपी की बेटी राधिका भी वहां आ गई। इस घटना के बाद पड़ोसियों ने 100 नंबर डालय करके पुलिस को बुलाया और आरोपी को सौंप दिया गया। लेकिन उसका आरोपी बेटा भागने में कामयाब हो गया।

एक महीने पहले हुई शादी-अब पिता ने ही कर दिया विधवा

बता दें कि आरोपी की बेटी राधिका अपने ही मोहल्ले में रहने वाले योगेश से प्यार करती थी। दोनों के परिवार भी पहले से एक-दूसरे को जानते थे, इसलिए और उनके बीच और गहरी दोस्ती हो गई, फिर दोनों प्यार करने लगे और साथ जीने मरने की कसमें खा ली। वह शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिवार वाले इस बात को नाराज नहीं थे। इसलिए पिछले महीने अगस्त 2024 में दोनों ने घर से भाग कर कोर्ट में लव मैरिज कर ली थी। इसी बात से आरोपी पिता नाराज था। वह योगे को मारने की फिराक में था, मौका मिलते ही उसने हत्या कर दी।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश