इस शहर में सफाई के लिए बस स्कैन कीजिए QR, पीएम मोदी भी हुए इस इनोवेशन के फैन!

Published : Jun 06, 2025, 09:05 AM IST

Wash on Wheels: QR कोड स्कैन करो और कुछ ही मिनटों में सफाई टीम आपके दरवाजे पर! छिंदवाड़ा से शुरू हुआ ‘वॉश ऑन व्हील्स’ मॉडल अब सुर्खियों में है। PM मोदी भी इसके कायल हो गए। आखिर क्या है इस इनोवेशन का राज? जानिए कैसे बदल रहा है स्वच्छता का चेहरा!

PREV
18
QR कोड स्कैन और कुछ ही मिनट में सफाई टीम तैयार!

छिंदवाड़ा में शुरू हुई एक अनोखी पहल, जहां बस QR कोड स्कैन करते ही सफाई टीम कुछ ही मिनटों में आपके दरवाजे पर पहुंच जाती है। ‘वॉश ऑन व्हील्स’ नामक यह मॉडल देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। क्या आपने कभी सोचा था सफाई भी अब ऑन डिमांड होगी?

28
पीएम मोदी भी हुए इस अनोखे मॉडल के मुरीद

छिंदवाड़ा के इस नवाचार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान खींचा है। हाल ही में भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम ने इस मॉडल की खुलकर सराहना की। यह मॉडल न सिर्फ स्वच्छता को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि युवाओं को रोजगार भी दे रहा है।

38
सिर्फ एक क्लिक में सफाई अब घर बैठे

शहर और गांवों में शौचालय सफाई हमेशा एक बड़ी चुनौती रही है, लेकिन अब यह काम हो रहा है टेक्नोलॉजी के साथ। QR कोड स्कैन करते ही वॉश ऑन व्हील्स टीम सक्रिय हो जाती है। स्मार्ट टेक्नोलॉजी और स्वच्छता का यह मेल देश में नई दिशा दे रहा है।

48
जानिए कैसे शुरू हुआ यह मॉडल सिर्फ 3 साथियों से

26 सितंबर 2024 को इस मॉडल की शुरुआत की गई थी। सिर्फ तीन स्वच्छता साथियों से शुरू हुई यह योजना आज कई जिलों में फैल रही है। पहले चरण में बलराम यदुवंशी, अनामिका बेलवंशी और आयुष सिंगारे जैसे युवा जुड़े और आज ये रोल मॉडल बन गए हैं।

58
सरकारी भवनों और स्कूलों से शुरू होकर अब घरों तक पहुंची सेवा

इस योजना की शुरुआत ग्रामीण स्कूलों और सरकारी भवनों में सफाई से हुई थी। लेकिन सफलता के बाद अब यह सेवा लोगों के घरों और शहरी क्षेत्रों में भी मिलने लगी है। हर वर्ग के लिए अब स्वच्छता सेवा और भी ज्यादा सुलभ हो गई है।

68
सिर्फ सफाई ही नहीं, 39 युवाओं को मिला रोजगार

‘वॉश ऑन व्हील्स’ मॉडल का सबसे सकारात्मक पहलू यह भी है कि इसके तहत अब तक 39 युवाओं को स्थायी रोजगार मिला है। ये युवा ना सिर्फ अपने जीवन को सुधार रहे हैं, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा बन रहे हैं।

78
जल्द पूरे प्रदेश में लागू हो सकता है यह मॉडल

छिंदवाड़ा की यह पहल अब पूरे मध्यप्रदेश के लिए रोल मॉडल बन चुकी है। जिला प्रशासन इसे राज्य स्तर पर लागू करने की तैयारी में है। अगर ऐसा हुआ तो पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान को एक नई ताकत मिलेगी।

88
क्या आपके शहर में भी आएगी ये सेवा? जानिए आगे की प्लानिंग

'वॉश ऑन व्हील्स' की सफलता को देखते हुए अन्य जिलों और राज्यों से भी इसकी मांग उठने लगी है। प्रशासन अब इसे पायलट प्रोजेक्ट से निकालकर स्थायी योजना में बदलने की तैयारी में है। क्या अगला नंबर आपके शहर का है? जल्द ही पूरी योजना देशव्यापी हो सकती है।

Read more Photos on

Recommended Stories