
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए। यह समारोह टी.टी. नगर स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में तीन दिन चला।
समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 में आजादी के शताब्दी वर्ष तक देश ही नहीं दुनिया के प्रतिनिधित्व में हिन्दुस्तान के युवाओं की अग्रणी भूमिका हो। युवा शक्ति राष्ट्र के विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने युवा महोत्सव के अवसर पर 2 महत्वपूर्ण पार्थ एवं युवा प्रेरक अभियान (एमपीवायपी) का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल विभाग द्वारा प्रदेश के ऐसे युवा जो सेना और पुलिस में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं के लिए "पार्थ" योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जायेंगे। प्रदेश में 10 स्थानों पर इनके प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी। यह संस्था स्व-पोषित होगी। इनमें प्रशिक्षणार्थियों को न्यूनतम शुल्क देना होगा।
सीएम ने कहा कि एमपीवायपी अभियान के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास, करियर और रोजगार के अवसरों से जोड़ने का प्रयास है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रदेश के युवा अपनी योग्यता और हुनर को और अधिक तराश कर अपने भविष्य के आधार की नींव को मजबूती प्रदान करेंगे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।