मंडीदीप पहुंचे CM मोहन यादव, नेटलिंक के डिजिटल सॉफ्टवेयर का किया शुभारंभ

Published : Aug 14, 2024, 06:12 PM ISTUpdated : Aug 14, 2024, 06:15 PM IST
Chief Minister Mohan Yadav

सार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंडीदीप इंडस्ट्री एरिया के विकास और निवेश के अवसरों पर चर्चा की। नेटलिंक सॉफ्टवेयर ग्रुप में 'भविष्य की संभावनाएं' कार्यक्रम में भाग लिया और 'हर घर तिरंगा' अभियान में भी शिरकत की। 

भोपाल. मंडीदीप इंडस्ट्री एरिया में लगातार तरक्की कर रहा है। औद्योगिक क्षेत्र से लगातार निर्यात बढ़ रहा है। कपड़ा से लेकर चावल तक विदेश भेजे जा रहे हैं। इसी विकास की गति को और बढ़ान लिए बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे। सीएम यादव ने 'भविष्य की संभावनाओं तथा निवेश के अवसर' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता दिखाई। साथ कारोबारियों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार हर कदम पर आपके साथ है।

नेटलिंक सॉफ्टवेयर ग्रुप में आज "भविष्य की संभावनाएं...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडीदीप के नेटलिंक परिसर में 'भविष्य की संभावनाओं तथा निवेश के अवसर' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस मौके पर सीएम के साथ इलाके के विधायक सुरेंद्र पटवा और पूरी मंत्री प्रभुराम चौधरी भी नजर आए। साथ में मंडीदीप के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। सीएम ने सबसे पहले दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने अपने संबोंधन में कहा-आईटी का हाथ थाम भारत बदलते दौर के साथ कदम बढ़ा रहा है। आज दुनिया देख रही है कि भारत डिजिटल पैमेंट में कितना आगे बढ़ गया है...औद्योगिक क्षेत्र मण्डीदीप स्थित नेटलिंक सॉफ्टवेयर ग्रुप में आज "भविष्य की संभावनाएं तथा निवेश के अवसर" कार्यक्रम में सहभागिता कर SMART INSIGHT के लिए निर्मित आर्टिफिशियल उत्पाद "LUMENORE 2.0" सॉफ्टवेयर का डिजिटल शुभारंभ एवं नेटलिंक 2.0 पत्रिका का विमोचन भी किया।

मंडीदीप "हर घर तिरंगा अभियान में पहुंचे सीएम मोहन यादव...

बता दें कि मुख्यमंत्री मंडीदीप में विधायक सुरेंद्र पटवा द्वारा आयोजित "हर घर तिरंगा अभियान" अंतर्गत तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस अवसर पर पूरा क्षेत्र उत्साह, उमंग, शौर्य और देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। सीएम ने इस दौरान स्पीच देते हुए कहा-यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के "हर घर तिरंगा" अभियान ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का अद्भुत कार्य किया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी