'महाराणा प्रताप स्मारक' के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने की कई प्रमुख घोषणाएं

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan की गरिमामयी उपस्थिति में भोपाल में 'महाराणा प्रताप स्मारक' के शिलान्यास के अवसर पर लघु फिल्म का प्रस्तुतिकरण किया गया।इस कार्यक्रम में प्रदेश के राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Contributor Asianet | Published : Sep 28, 2023 12:08 PM IST / Updated: Sep 28 2023, 05:49 PM IST

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित विशेष कार्यक्रम में महाराणा प्रताप लोक का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। स्मार्ट सिटी क्षेत्र में 3.5 एकड़ भूमि पर वीर राजपूत शासक के नाम पर स्मारक विकसित किया जा रहा है। टीटी नगर स्टेडियम के पास स्मार्ट सिटी के प्लॉट पर महाराणा प्रताप लोक बनकर तैयार होगा।

इसी साल 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजधानी में भव्य महाराणा प्रताप लोक बनाने की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि मध्य प्रदेश के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप की वीरता की कहानियां पढ़ाई जाएंगी।

आप भी देखिए, कितना भव्य होगा 'महाराणा प्रताप स्मारक'

Share this article
click me!