PHOTOS: इंदौर की इस डॉक्टर ने जीता 'मिसेज इंडिया 2023' का टाइटल, जानिए इसके लिए उन्हें क्या करना पड़ा?

इंदौर की रहने वालीं चाइल्ड साइकोलॉजी और अल्टरनेटिव मेडिसिन की एक्सपर्ट डॉ. रचना परमार ने 'ऑल इंडिया मिस, मिसेज एंड मिस्टर इंडिया 2023' प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया का प्रतिष्ठित खिताब जीता है।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 12, 2023 1:26 AM IST / Updated: Apr 12 2023, 06:58 AM IST
15

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वालीं चाइल्ड साइकोलॉजी और अल्टरनेटिव मेडिसिन की एक्सपर्ट डॉ. रचना परमार(Rachna Parmar Mrs India 2023) ने जील एंटरटेनमेंट और ब्लूमिंग आइकॉन अकादमी द्वारा आयोजित 'ऑल इंडिया मिस, मिसेज एंड मिस्टर इंडिया 2023' प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया का प्रतिष्ठित खिताब जीता है। इस टाइटल के लिए उन्हें तीन गानों पर सोलो डांस सहित कई कठिन काम्पीटशन का सामना करना पड़ा।

25

डॉ. रचना परमार ने ऑडिशन के दौरान एमपी का प्रतिनिधित्व किया और विभिन्न कैटेगरीज में 15 से अधिक राज्यों के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब हासिल किया।

35

यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित की गई थी और इसमें जूरी सदस्यों के रूप में अदिति गोवित्रिकर और प्रदीप पाली सहित फैशन इंडस्ट्री की कई सेलिब्रिटीज मौजूद थीं।

45

डॉ. रचना परमार एक सर्टिफाइड करियर एनालिस्ट, ग्राफोथेरेपिस्ट, सर्टिफाइड इन काउंसलिंग साइकोलॉजी एंड न्यूमेरोलॉजी, वास्तु, टैरो और एक इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। इनके इंस्टाग्राम पेज पर हजारों फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें-सड़क किनारे जख्मी हालत में पड़ी बुजुर्ग कराह रही थी , लेडी SI ने देखा, तो सारे काम छोड़कर उसकी सेवा में जुट गई, देखें PHOTOS

55

खिताब जीतने के डॉ. रचना परमार ने कहा-'जब सपने बड़े होते हैं, तो हौसला भी बढ़ता है। इस तरह मैंने मिसेज इंडिया बनने का हौसला बढ़ाया। मैं बहुत काम कर रही हूं। लेकिन जब सपनों की बात आती है तो उन्हें पूरा करने का समय आ जाता है।"

यह भी पढ़ें-Watch Video: झामू जात्रा में 10 मीटर अंगारों पर दौड़े BJP लीडर संबित पात्रा, 10000 वोटों से हारे थे 2019 का लोकसभा चुनाव

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos