सड़क किनारे जख्मी हालत में पड़ी बुजुर्ग कराह रही थी , लेडी SI ने देखा, तो सारे काम छोड़कर उसकी सेवा में जुट गई, देखें PHOTOS

ये तस्वीरें मध्य प्रदेश के दमोह की हैं, जहां एक लेडी सब इंस्पेक्टर ने दरियादिली का परिचय देकर सड़क किनारे जख्मी पड़ी बुजुर्ग महिला का न सिर्फ ट्रीटमेंट कराया, बल्कि उसे नए कपड़े-फल और खाना देकर घर तक भी छोड़ने गई। 

Amitabh Budholiya | Published : Apr 11, 2023 10:54 AM / Updated: Apr 11 2023, 10:57 AM IST
15

दमोह. ये तस्वीरें मध्य प्रदेश के दमोह की हैं, जहां एक लेडी सब इंस्पेक्टर ने दरियादिली का परिचय देकर सड़क किनारे जख्मी पड़ी बुजुर्ग महिला का न सिर्फ ट्रीटमेंट कराया, बल्कि उसे नए कपड़े-फल और खाना देकर घर तक भी छोड़ने गई। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल है।

25

सोमवार(10 अप्रैल) की दोपहर सब इंस्पेक्टर सुरभि चौहान ड्यूटी के लिए थाने जा रही थीं। तभी उन्हें रास्ते में पिपरई गांव निवासी 80 वर्ष बुजुर्ग महिला जमनी अहिरवाल सड़क किनारे जख्मी हालत में बैठी दिखीं।

35

बुजुर्ग का देखकर सब इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी रोकी और महिला से इसकी वजह पूछी। फिर उसे अपने साथ वाहन में बैठाकर अस्पताल पहुंचीं। महिला का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था।

45

मालूम चला कि जमनी अहिरवार के पति का कई साल पहले निधन हो चुका है। उनके दो बेटे जबलपुर में रहते हैं। वे गांव में अकेली रहती हैं। सब इंस्पेक्टर बुजुर्ग को घर छोड़ने गईं और पड़ोसियों से निवेदन किया कि वे भी इनका ख्याल रखें।

यह भी पढ़ें-अपनी ही 'जेल' में जाने से डर गई जेलर, जज से बोली-प्लीज मुझे वहां मत भेजो, मां की 'चालाक' बेटी भी मुंह छुपाए रोती रही

55

दमोह के SP राकेश कुमार सिंह ने कहा-सब इंस्पेक्टर सुरुभि चौहान बुजुर्ग महिला को उठाकर तेंदूखेड़ा हेल्थ सेंटर पहुंचीं। वहां ट्रीटमेंट कराया, फटे कपड़े देखकर नये दिलवाए, फल देकर खुद उन्हें घर तक छोड़ने गईं।

यह भी पढ़ें-पत्नी-पत्नी और 'वो' के चक्कर में फंसे लोकप्रिय SDM साब, श्रीमतीजी ने आर-पार की लड़ाई लड़ने खोल दिया मोर्चा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos