Honor Killing: 2 बच्चों को छोड़ बहन ने बचपन के प्यार से की शादी, गर्भवती होने पर भाइयों ने कर दिया जीजा का मर्डर

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के धानोदा गांव में 5 अप्रैल को हुए लखन 'राजपूत हत्याकांड' में ऑनर किलिंग-Honor Killing का एंगल निकला है। प्रेमी से दूसरी शादी करने वाली गर्भवती बहन का सुहाग उसके ही भाइयों ने उजाड़ा था।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 7, 2023 2:59 AM IST / Updated: Apr 07 2023, 10:41 AM IST

18

भोपाल. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के धानोदा गांव में 5 अप्रैल को हुए लखन 'राजपूत हत्याकांड' में ऑनर किलिंग-Honor Killing का एंगल निकला है। प्रेमी से दूसरी शादी करने वाली गर्भवती बहन का सुहाग उसके ही दो भाइयों ने उजाड़ा था। घटनावाली शाम 7.30 बजे खेत से गेहूं भरकर गांव में दाखिल हुए लखन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी मृतक के साले भरत, राजपाल और बड़े ससुर को बेटा था।

28

2017 में जब नीतू सिंह 9वीं क्लास में पढ़ती थी, तब वो गांव के ही लखन राजपूत से प्रेम करने लगी थी। लेकिन परिजनों को यह पसंद नहीं था, लिहाजा उसकी शादी जबरन राजगढ़ के रावतपुरा गांव के राजेंद्र सिंह से करा दी गई।

38

पति के शराबी होने और मारपीट करने से परेशान नीतू अपने दोनों बच्चों को छोड़कर मायके आ गई थी। यहां उसकी मुलाकात फिर से लखन से हो गई।

48

परिजनों के धमकाने के बाद नीतू और लखन घर से भाग गए। पुलिस ने उन्हें राजस्थान के झालावाड़ से ढूंढ़ा था। मालूम चला कि उन्होंने 8 जुलाई, 2022 को शादी कर ली है।

58

नीतू को परिजन बहला-फुसलाकर अपने साथ घर ले आए। लेकिन जब उसकी उम्मीद टूटी, तो उसने पुलिस में शिकायत की। नीतू इस समय 8 माह की गर्भवती है। नीतू के अनुसार, 5 साल पहले उसकी शादी जबरन करा दी गई थी। वो ससुराल में खुश नहीं थी।

68

पुलिस के मुताबिक, लखन को 6 गोलियां मारी गई थीं। उसकी गर्दन में सब्बल फंसा मिला।

78

लखन के पिता बहादुर सिंह और मां श्यामसुंदर अपने बेटे की मौत के बाद से डरे हुए हैं।

88

लखन की बहन सपना ने कहा कि उसकी भाभी नीतू कुंवर की प्रेग्नेंसी की खबर से सब खुश थे। लेकिन उनके भाई कहते थे कि बहन ने घर की इज्जत पर दाग लगा दिया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos