बावड़ी में हुए इस दर्दनाक हादसे ने किसी को नहीं छोड़ा, मासूम बच्चों से लेकर बजुर्गों तक को बावड़ी लील गई। तस्वीर में दिखाई रहा यह बच्चा दो साल का हितांश है, जो अपनी मौसी मनीषा के साथ रामनवमी पर मंदिर गया था। मौसी उसे गोद में लिए हुई थीं। लेकिन बावड़ी की छत धंसी तो वह दोनों उसमें समा गया। दोनों की मौत हो गई।