जबलपुर. बहुचर्चित बिल्डर राजू वर्मा सुसाइड केस में पुलिस ने सिक्योरिटी फैक्ट्री के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। मामला 1 अक्टूबर 2022 का है, जब बिल्डर राजू वर्मा ने अपने सुसाइड नोट में आरोपी बलिराम शाह द्वारा प्रताड़ित करने का हवाला देते हुए कथित तौर पर अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली थी। पुलिस ने बलिराम शाह के खिलाफ धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।