न अमीर दूल्हे की बारात-न किसी बड़े नेता का जुलूस, IPS के इस अविस्मरणीय पल में हर पुलिस अफसर रो पड़ा

Published : Mar 28, 2023, 04:55 PM IST

मध्यप्रदेश सरकार ने बीते दिनों करीब 75 आइपीएस अफसरों के तबादले किए। इसमें एक नाम था मंडला के एसपी यशपाल सिंह राजपूत...जिन्हें उनके जुनियर पुलिसवालों ने ऐतिहासिक विदाई दी कि कभी नहीं भूलने वाला पल बन गया। हर शख्स इसमें रोया।

PREV
15

भोपाल. जश्न वाली यह तस्वीर देखकर सभी यही अंदाजा लगा रहे होंगे कि यह किसी अमीर शख्स की बारात होगी। या फिर किसी बड़े कद्दावर नेता जन्मदिन का जुलूस निकला होगा। लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा बिलकुल नहीं है। यह तस्वीर एक आईपीएस अफसर के विदाई पार्टी की है। जहां उनके थाने और जुनियर पुलिसवालों ने अपने पुलिस अधीक्षक को ऐसी विदाई दी गई जिसे वो पूरी ज़िंदगी इस पल को नहीं भुला पाएंगे। बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी की है।

25

दरअसल, शिवराज सरकार ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला कर दिया है। राज्य के गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में 75 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। इस तबादला सूची में मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत का नाम भी था। जिनका ट्रांसफर मंडला से शाजापुर जिले में किया गया है।

35

एसपी सर को दी ऐतिहासिक विदाई के दौरान जिले से समस्त पुलिस अधिकारी - कर्मचारियों ने पहले अपने पुलिस अधीक्षक को ओपन जीप में बैठाया। इसके बाद पूरे मंडला शहर में भ्रमण कराया गया। करीब 4 से 5 घंट तक यह विदाई जुलूस चला। जिसमें गाजे-बाजे के साथ जमकर आतिशबाजी की गई। वहीं पुलिसवाले बैंड और डीजे की धुनपर नाचते रहे। बता दें कि करीब 6 किलोमीटर तक यह जुलूल निकला।

45

आखिर में इस अविस्मरणीय विदाई में वो पल आया जब आईपीएस अफसर को उनके निवास पर छोड़ना था तो पुलिसवाले और परिवार वाले भावुक हो गए। एसपी सहित तमाम पुलिस महकमा बेहद भावुक नजर आया। हर किसी की आंखों से आंसू बहने लगे।

55

इस यादगार विदाई के दौरान एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने कहा कि मैंने अपने करियर में कई जगह नौकरी की। लेकिन मंडला जिले के मेरे सीनियर और जुनियर पुलिसवालों का जो प्यार मिला है वह कहीं नहीं मिला। ये पल मेरी जिंदगी का ना सिर्फ अविस्मरणीय है बल्कि भावुक कर देने वाला है। इस मूवमेंट को मैं पूरी जिंदगी नहीं भूल पाऊंगा।

Recommended Stories