मामा ने कपड़े उतारकर गड्ढे में गाड़ दी भांजी की लाश, ऊपर से नमक-यूरिया भी बुरक दिया, फिर थाने पहुंचकर सुनाई एक कहानी

मध्यप्रदेश के इस बहुचर्चित हत्याकांड में कोर्ट ने सगे मामा सहित तीन दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्य कर चुकीं लीना शर्मा हत्याकांड में सोहागपुर की कोर्ट ने फैसला सुनाया।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 22, 2023 4:18 AM IST / Updated: Mar 22 2023, 09:50 AM IST
15

भोपाल. अमेरिकी दूतावास की पूर्व कर्मचारी लीना शर्मा हत्याकांड को लेकर आखिरकार कंस मामा को सजा का ऐलान हो ही गया है। मध्यप्रदेश के इस बहुचर्चित हत्याकांड में कोर्ट ने सगे मामा सहित तीन दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्य कर चुकीं लीना शर्मा हत्याकांड में नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर की कोर्ट ने 21 मार्च को फैसला सुनाया। लीना की हत्या 2016 में सोहागपुर थाना क्षेत्र के डूडादेह गांव में कर दी गई थी। इस कांड को उसके मामा और तत्कालीन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने अपने दो नौकरों गोरेलाल और राजेंद्र के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

25

मामला पैतृक जमीन से जुड़ा है। डूडादेह गांव लीना की पैतृक कृषि भूमि थी। अप्रैल 2016 में इसका सीमांकन हुआ था। इसमें 10 एकड़ 41 डेसिमल भूमि प्रदीप शर्मा के कब्जे में मिली थी। इसके बाद लीना ने अपनी भूमि की तार फेंसिंग कराने का फैसला किया। वो 29 अप्रैल 2016 की सुबह करीब 10 बजे कर्मचारियों के साथ मौके पर गई थी। तार फेंसिंग के दौरान लीना का प्रदीप शर्मा और उसके कर्मचारी राजेन्द्र व गोरे लाल से झगड़ा हुआ था। तब लीना के साथ मारपीट की गई थी। इस घटना के बाद लीना गायब हो गई थी।

35

हैरानी की बात यह है कि खुद मामा प्रदीप शर्मा ने ही 5 मई 2016 को थाना सोहागपुर में लीना शर्मा की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन जब पुलिस ने जांच-पड़ताल की, तो प्रदीप शर्मा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने कामती-रंगपुर के जंगल के बरसाती नाले में गड़ी लीना की लाश बरामद की थी।

45

शव नग्न और सड़ी अवस्था में मिला था। शव के पास से कपड़े और अन्य सामान भी बरामद हुए थे। शव का डीएनए परिक्षण उसकी बहन हेमा शर्मा के ब्लड सेंपल से कराया गया था।

यह भी पढ़ें-जबरन महिला को कैब में पटका, इस तरह इन्वेस्टिगेशन करके मंगेतर तक पहुंची पुलिस, एक चौंकाने वाली कहानी

55

जांच में सामने आया था कि आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए लीना के शरीर से कपड़े उतारकर खेत में जला दिए थे और शव को जंगल में दफना दिया था। शव को गलाने के लिए नमक और यूरिया डालकर रेत और पत्थर से दबा दिया था। शव के साथ लीना के ब्रेसलेट, घड़ी और दोनों जूते मिले थे।

यह भी पढ़ें-30 फीट ऊंचाई पर Excited होकर बोली महिला-यह खतरनाक है, संयोग से उसी समय झूला टूट गया, क्या देखा है इसका Video?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos