6 फीट गहरे गड्ढे में लेटकर भक्तों से बोले बाबा-जब अंदर से आवाज दूं, तब बाहर निकालना, 48 घंटे की समाधि की PHOTOS

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरैया हार इलाके में एक बाबा द्वारा समाधि लेने का मामला मीडिया की सुर्खियों में है। बाबा ने समाधि लेने के लिए खुद को गड्ढे में दफन कर लिया था।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 29, 2023 1:27 AM IST / Updated: Mar 29 2023, 06:59 AM IST
18

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरैया हार इलाके में एक बाबा द्वारा समाधि लेने का मामला मीडिया की सुर्खियों में है। बाबा ने समाधि लेने के लिए खुद को गड्ढे में दफन कर लिया था। नारायण दास कुशवाहा (60) नामक बाबा सिद्ध बाबा मंदिर के पास 6 फीट का गड्ढा खोदकर उसमें लेट गए थे। उन्होंने 48 घंटे तक 'समाधि' का ऐलान किया था। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें बाहर निकलवाया।

28

समाधि लेने से पहले बाबा ने लोगों से कहा था-" रामनवमी के दिन जब मैं अंदर से आवाज करूं, तब मुझे बाहर निकालना।"

38

मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने सिद्ध बाबा मंदिर के पास बनी समाधि को हटाने के लिए पंचनामा तैयार किया है। बाबा के खिलाफ लापरवाह व्यवहार करने पर कार्रवाई की गई है।

48

बाबा नारायण दास कुशवाहा ने 28 मार्च को दोपहर 1. 40 बजे सिद्ध बाबा मंदिर के पास समाधि ली थी। लोगों का कहना है कि बाबा पहले भी भी दो बार समाधि ले चुके हैं।

58

गांववालों ने पूजा-अर्चना करते हुए गड्ढे में लेटे बाबा पर लोहे ही प्लेटें रख दी थीं। फिर उनके ऊपर 2 फीट तक मिट्‌टी डाल दी। समाधि पर 5 मटके भी रख दिए थे।

68

जानकारी लगने पर पुलिस और प्रशासन एक्टिव हुआ और सिविल लाइन थाना पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाबा को समाधि से बाहर निकलवाया।

यह भी पढ़ें-Shocking Story: जॉगर को कार से उड़ाने वाले 23 साल के इस लड़के की USA से लौटने के बाद से उड़ी हुई थी नींद

78

तहसीलदार संध्या अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद से बाबा को गड्ढे से बाहर निकलवाया। पुलिस ने जब गड्‌ढे से मिट्‌टी हटवाई, तो देखा कि अंदर बाबा लेटे हुए थे। उनके सिर के पास एक दीपक जल रहा था। पुलिस ने आवाज देकर उन्हें उठाया और सबसे पहले मेडिकल के लिए अस्पताल ले गए।

यह भी पढ़ें-कौन है मोदी की ये 'लाडली बिटिया' जिसे गले लगाकर सोनिया गांधी भी रो पड़ी थीं, BJP की पॉलिटिक्स की नई 'चिंगारी'

88

सीएसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने बाबा को समाधि से बाहर निकलवाया। इसके लिए उन्होंने प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos