इंदौर में CM मोहन यादन ने की छठ पूजा, MP के एक मंत्री ने तो पटना में दिया अर्घ्य

Published : Oct 27, 2025, 07:42 PM IST
Dr Mohan Yadav

सार

Chhath Puja 2025 : आस्था, श्रद्धा और सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है। यूपी से लेकर बिहार तक यह पर्व धूमधाम से मनाया गया। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम सीएम मोहन यादव ने इंदौर में डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की।

Chhath Puja 2025 Wishes : यूपी से लेकर बिहार तक छठ महापर्व की धूम है। जगह-जगह सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्य की उपासना की जा रही है। वहीं आज तीसरे दिन मध्य प्रदेश में भी भक्तों ने छठ पूजा की। इसी बीच प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा की। वहीं शहर के अलग-अलग इलाकों में बने घाटों पर श्रद्धालु जल और दूध से सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करने पहुंचे।

सीएम मोहन यादव ने इंदौर में व्रती महिलाओं के साथ की छठ पूजा

सीएम डॉ. मोहन यादव ने छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा- पूर्व की दिशा से आने वाली कठिनाई को हर काल में अपने सीने पर झेलते हुए देश की सुख-समृद्धि की कामना करता है बिहार…आज इंदौर में छठ पूजन व्रती माताओं-बहनों के साथ अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। छठी मइया और सूर्य देव से प्रार्थना है कि सभी माताओं-बहनों और प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा का प्रकाश बना रहे।

मंत्री विश्वास सांरग ने पटना में की छठ पूजा

वहीं मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सांरग ने पटना के पाटीपुल घाट पर छठ पूजा की। बता दें कि सारंग इस वक्त बिहार दौरे पर हैं। वह विधानसभा चुनाव का प्रचार करने पहुंचे हैं। उन्होंने छठ पूजा कर कहा-आस्था, श्रद्धा और सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर आज पटना स्थित पाटीपुल घाट पर माँ गंगा की पवित्र धारा में संध्या अर्घ्य अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ गंगा की गोद में अर्घ्य अर्पण का यह अनुभव शब्दों से परे है। डूबते सूर्य को नमन करने की यह सनातन परंपरा हमें कृतज्ञता, संयम और संतुलन का संदेश देती है। छठी मइया की कृपा से सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि का वास हो, यही कामना है।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर