उज्जैन को मिली बड़ी सौगात: CM यादव 16 सड़क परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Published : Oct 13, 2024, 03:11 PM ISTUpdated : Oct 13, 2024, 03:13 PM IST
Chief Minister Dr Mohan Yadav

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 अक्टूबर को उज्जैन में 656.55 करोड़ रुपये की 16 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी और सामाजिक-आर्थिक प्रगति को गति देंगी।

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार 13 अक्टूबर को उज्जैन में 656.55 करोड़ रुपये की लागत से 16 प्रमुख सड़क निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही प्रतिभा सिंटेक्स इंडस्ट्रीज का उद्घाटन करेंगे। ये सड़क परियोजनाएं न केवल क्षेत्र की बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करेंगी, बल्कि उज्जैन को एक समृद्ध और विकसित भविष्य की दिशा में आगे बढ़ाएंगी। इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली सड़क सुविधाएँ उपलब्ध कराना और सामाजिक-आर्थिक प्रगति की गति को तेज करना है। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की दूरदर्शी सोच ने मध्यप्रदेश को प्रगति के एक नए पथ पर अग्रसर किया है। सड़क निर्माण में अत्याधुनिक तकनीकों के उपयोग का प्रावधान किया गया है, ताकि क्षेत्र में मजबूत और दीर्घकालिक सड़कों का निर्माण हो सके। इन सड़कों से नागरिकों को आने वाले कई वर्षों तक लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री का विजन सिर्फ सड़कों के निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की लहर चल रही है, जिससे हर क्षेत्र लाभान्वित हो रहा है।

उज्जैन न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि धार्मिक रूप से भी इसका विशेष महत्व है। महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए हर साल करोड़ों श्रद्धालु यहां आते हैं। इन सड़कों के निर्माण से श्रद्धालुओं और पर्यटकों की यात्रा अधिक सुगम हो जाएगी, जिससे धार्मिक और पर्यटन उद्योग को प्रगति का एक नया आयाम मिलेगा। उज्जैन की नई और बेहतर सड़कों से न केवल यातायात की सुगमता बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।

सड़क परियोजनाओं का उद्देश्य उज्जैन को बेहतर सड़कों से जोड़ना और शहर के भीतर तथा बाहरी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ करना है। आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल से इन सड़कों को लंबे समय तक टिकाऊ और मजबूत बनाया जाएगा। उज्जैन के निवासियों, व्यापारियों और किसानों को इन सड़कों से सीधा लाभ प्राप्त होगा, क्योंकि इससे उनके आवागमन में आसानी होगी और क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। बेहतर कनेक्टिविटी से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उज्जैन की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा प्राप्त होगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश
राष्ट्रीय युवा दिवस 2026: स्वामी विवेकानंद जयंती पर MP के स्कूलों में योग और सूर्य नमस्कार, मंत्री उदय प्रताप सिंह हुए शामिल