CM डॉ. मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में खोले कई अहम राज

Published : Feb 24, 2025, 03:54 PM IST
cm mohan yadav

सार

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी की उपस्थिति में विकसित भारत के लक्ष्य में मध्य प्रदेश के योगदान पर ज़ोर दिया और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए नई नीतियों की घोषणा की।

भोपाल। सोमवार के दिन भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित 2025 को संबोधित करते हुए नजर आएं। इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई तरह की बातें खुलकर रखी। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा,'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प भारतवासियों ने लिया है हमारा लक्ष्य देश को 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है। ऐसे में विकसित भारत के इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विकसित मध्य प्रदेश समस्त प्रदेशवासियों के साथ अपना महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।'

इसके अलावा डॉक्टर मोहन यादव ने आगे कहा, 'मध्य प्रदेश सरकार ने देश और विदेश के उद्योगपतियों से लगातार संवाद करते हुए उनकी आवश्यकताओ और भविष्य की चुनौतियों को समझने का प्रयास किया और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए हमने एक रोड मैप तैयार किया। इसी परिपेक्ष में हम अपनी निवेश नीतियों और निवेश फ्रेंडली इकोसिस्टम पर लगातार काम कर रहे हैं। जिसके आधार पर निवेश प्रोत्साहन के लिए 18 नई नीतियां लेकर हम आए हैं। इन नीतियों से हमारा प्रयास उद्योग जगत की आवश्यकताओं को प्रदेश के विकास के मार्ग से जोड़कर बढ़ना है। हमने कई नए क्षेत्रों को भी ध्यान में रखते हुए सरल, निवेश अनुकूल और प्रासंगिक नीतियों का निर्माण किया है।

मध्यप्रदेश बन रहा, ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी

डॉक्टर मोहन यादव ने अपनी बात में कहा,'हमारा सौभाग्य है, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय और हम सब को गौरवान्वित करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में मध्य प्रदेश आज के ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बन रहा है।'

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert