लाडली बहनों से राखी बंधवाने दमोह जा रहे CM मोहन यादव, देंगे यादगार तोहफा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 3 अगस्त को सागर संभाग में दमोह जिले के दौरे पर हैं। रक्षाबंधन उत्सव में लाडली बहनों से सीएम राखी बंधवाएंगे। यह कार्यक्रम रक्षाबंधन और सावन उत्सव थीम पर है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 3, 2024 6:13 AM IST / Updated: Aug 03 2024, 11:58 AM IST

दमोह. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 3 अगस्त को सागर संभाग में दमोह जिले के जाबरा दौरे पर हैं। जहां वह आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव में शामिल होंगे और लाड़ली बहनों के लिए सौगात देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री आज ही नरसिंहपुर जिले में होने वाले कार्य्रकम में शिरकत करेंगे। बता दें सीएम लगातार अलग-अलग जिलों में जाकर रक्षाबंधन के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले वह सतना और सिंगरौली जिले के कार्यक्रम पहुंचे थे।

इन जिलों का सीएम मोहन यादव करेंगे दौरा

Latest Videos

दरअसल, सीएम मोहन यादव 12 बजे दमोह के जबेरा पहुंचेंगे। जहां पर वह रक्षाबंधन उत्सव में लाडली बहनों से सीएम राखी बंधवाएंगे। यह कार्यक्रम रक्षाबंधन और सावन उत्सव थीम पर आयोजन होगा। बता दें कि 1 अगस्त से 17 अगस्त तक पूरे प्रदेश में कार्यक्रम होंगे। जिसमें मु्ख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। सीएम नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, बैतूल जिले के भैंसदेही, शिवपुरी, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिंडोरी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री लाभार्थी महिलाओं को आभार पत्र और उपहार का संदेश देंगे। बचे हुए जिलों में मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर कार्यक्रम करेंगे।

लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर मिलेगा तोहफा

बता दें कि मोहन यादव सरकार ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी कि लाडली बहनों को रक्षाबंधन के लिए सरकार 250 रुपए अतिरिक्त देगी। यानि अगस्त के महीने में उनके खाते में 1250 की जगह 1500 रुपए आएंगे। एमपी सरकार लाडली बहनों को हर माह 1250 की आर्थिक मदद देती है। 

1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर

वहीं सीएम कैबिनेट बैठक में फैसला कर चुके हैं कि प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इस दौरान सीएम ने कहा-सस्ते गैस के ऊपर जो राशी आएगी उसकी भरवाई मध्य प्रदेश सरकार करेगी। वर्तमान में रसोई गैस सिलेंडर आम आदमी के लिए 848 रुपए में मिल रहा है। लेकिन अब लाड़ली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। बाकी के 398 रुपए की सब्सिडी मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार भरेगी।

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों के लिए एक और तोहफा: अब 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों