सूट-बूट और काले चश्मे में नजर आए CM मोहन यादव, बेटा दूल्हा बना तो जमकर किया डांस
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे वैभव यादव शादी के बंधन में बंध गए। वैभव ने 24 फरवरी को राजस्थान के पुष्कर में शालिनी के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। इस दौरान सीएम के परिवार-रिश्तेदार और खास मेहमान मौजूद रहे।
Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 26, 2024 6:12 AM IST / Updated: Feb 26 2024, 11:47 AM IST
मुख्यमंत्री मोहन यादव बेटे के बारत के वक्त मुख्यमंत्री खुद को रोक नहीं पाए और जमडर डांस किया। सोशल मीडिया पर सीएम के डांस का वीडियो वायरल है।
सीएम के बेटे वैभव की शादी पुष्कर में एकदम शाही अंदाज में सपन्न हुई। जब सीएम मोहन यादव बेटे की बारात लेकर पुष्कर रिसोर्ट पहुंचे तो लड़की के परिजनों ने शानदार तरीके से स्वागत-सत्कार किया।
सीएम यादव के बेटे की शादी में जहां एक तरफ ढोल-नगाड़ों पर बाराती जमकर थिरके तो वहीं आतिशबाजी भी की गई।
24 फरवरी की शाम पुष्कर के रिसोर्ट में शाम को रिसेप्शन पार्टी भी रखी। जिसमें देशभर के राजनेताओं ने शिरकत की। खासकर राजस्थान के तमाम नेता पहुंचे।
सीएम मोहन यादव की बहू शालिनी यादव मूल रूप से हरदा की रहने वाली हैं। वह किसान सतीश यादव की बेटी हैं। शालिनी यादव ग्रेजुएट हैं, उन्होंने उज्जैन और इंदौर से पढ़ाई की है। वहीं सीएम के बेटे भी ग्रेजुएट हैं। वो पिता की तरह राजनीति से जुड़े हैं। अभी बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सहमंत्री भी रह चुके हैं।