मध्य प्रदेश के हमीदिया अस्पताल में अचानक पहुंचे सीएम डॉ.मोहन यादव, बोले-बेहतर सुविधाओं के लिए सरकार कर रही काम
CM Dr Mohan Yadav in action: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद डॉ.मोहन यादव ने जनकल्याणकारी शासन के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। सोमवार को अस्पतालों का निरीक्षण किया।
शपथ लेने के बाद डॉ.मोहन यादव लगातार शासन-प्रशासन को दुरुस्त करने के लिए काम कर रहे है। सोमवार को उन्होंने हमीदिया अस्पताल का दौरा किया।
28
हमीदिया अस्पताल, भोपाल संभाग और आसपास के जिलों का सबसे महत्वपूर्ण अस्पताल है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल में पहुंचकर निरीक्षण किया और पूरी व्यवस्थाएं देखी।
38
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के वार्ड में जाकर उनका हाल जाना। एमपी के सीएम मोहन यादव ने मरीजों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
48
डॉ.मोहन यादव ने मरीजों के परिजन से भी मुलाकात कर उनसे फीडबैक लिया।
58
मुख्यमंत्री ने डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ से मुलाकात कर उनसे उनकी परेशानियां और कमियों के बारे में जानकारी ली।
68
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा कि हमारा सबका काम है कि सरकार अपनी दक्षता से काम करे। प्रधानमंत्री मोदी 24 घंटे काम करते हैं। उनके काम करने की क्षमता, योग्यता और ऊर्जा से हमको प्रेरणा मिलती है।
78
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीदिया हॉस्पिटल हमारे भोपाल संभाग व आसपास के जिलों का सबसे अच्छा अस्पताल है। दूर-दूर से मरीज यहां इलाज कराने आते हैं।
88
उन्होंने कहा कि आज यहां निरीक्षण के लिए पहुंचा एवं व्यवस्थाएं देखीं। हमारी कोशिश रहेगी कि बेहतर से बेहतर सुविधाएं और लाभ मरीजों को दे सकें, इस दिशा में कार्य करेंगे।