हालांकि ऐसा नहीं है कि वंदे भारत ट्रेन में हर जगह खाने की शिकायत मिल रही हो। 27 जुलाई को The pious hindu(@DevSingh0777) नामक यूजर ने tweet किया-मेरा अब तक का सबसे अच्छा ट्रेन अनुभव। इस अद्भुत ट्रेन वंदे भारत के लिए भारतीय रेलवे की प्रशंसा के लिए शब्द नहीं हैं। मैं दिल्ली से धेरादून की यात्रा कर रहा था। यात्रा का अनुभव, भोजन की गुणवत्ता, समय की पाबंदी, स्वच्छता सब कुछ उत्कृष्ट था।