इंदौर हुआ मोदीमय: पीएम मोदी के रोड शो में लोगों ने की फूलों की बारिश, हर ओर मोदी-मोदी की गूंज

Published : Nov 14, 2023, 08:47 PM IST

Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर को 230 सीटों के लिए चुनाव होंगे। चुनाव प्रचार 15 नवम्बर बुधवार को थम जाएंगे। चुनाव प्रचार थमने के पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने इंदौर में रोड शो किया।  

PREV
111

रोड शो में लोगों का काफी उत्साह देखने को मिला। रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने जनता से कहा कि 3 दिसंबर को फिर से दिवाली मनाएंगे।

211

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मतदान के पहले के अंतिम रोड शो इंदौर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

311

इंदौर में पीएम मोदी का रोड शो करीब दो किमी लंबा था। रोड शो गणपति मंदिर से शुरू होकर राजवाड़ा तक किया गया था।

411

रोड शो के बाद पीएम मोदी झारखंड पहुंचेंगे। यहां वह बुधवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती में शामिल होंगे।

511

मध्य प्रदेश में मंगलवार को पीएम मोदी ने बैतूल, झाबुहा और शाजापुर में जनसभाएं की और बीजेपी के लिए वोट मांगा।

611

इंदौर की सड़कों पर पीएम मोदी ने खुली जीप में रोड शो किया। इस दौरान सड़क के दोनों और पीएम मोदी के समर्थक और शहरवासियों की भीड़ लगी रही।

711

दोनों ओऱ से लोगों ने पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा की। छतों पर भी काफी संख्या में लोग मौजूद रहे जो पीएम को पोस्टर हाथ लेकर नारे लगा रहे थे।

811

छतों से लोग फूल मालाएं भी उनकी जीप पर फेंक रहे थे। 

911

पीएम मोदी भी उनका कभी हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद दे रहे थे।

1011

पूरे रोड शो के दौरान हर तरफ कभी 'मोदी-मोदी' तो कभी ‘जय श्रीराम’ के नारे लगते रहे। नारों से जनता का जोश और भी ज्यादा बढ़ गया था।

1111

पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित सभा में कहा का भाजपा अपनी जुबान की पक्की है। मेरी बात को आप लोग चाहें तो नोट कर लें कि घोषणा पत्र में आपसे किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा। ये मध्य प्रदेश की जनता से मोदी की गारंटी है। 

यह भी पढ़ें:

एडल्टरी को फिर माना जाएगा अपराध, संसदीय पैनल ने की सिफारिश, कहा-विवाह पवित्र संस्था इसे बचाया जाना चाहिए

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories