सेवा ही संकल्प: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, जनसुविधा बढ़ाने में कोई कसर नहीं

Published : Nov 03, 2025, 08:54 PM IST
cm mohan yadav free health camp

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ईंटखेड़ी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा ही उनका संकल्प है। उन्होंने नया PHC खोलने की घोषणा की और बताया कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं और महिला रोजगार योजनाओं में तेजी से सुधार हो रहा है।

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को ईंटखेड़ी में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “सेवा ही हमारा संकल्प है”, और सरकार जनता की सुविधा बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते दो वर्षों में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है और लक्ष्य है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा सुलभ हो।

मध्य प्रदेश में विकास की नई दिशा

डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज मध्य प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। राज्य में नए उद्योग, आर्थिक गतिविधियां और किसानों के लिए लाभकारी योजनाएं लगातार लागू हो रही हैं। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि, सांदीपनि विद्यालयों और लाड़ली बहना योजना के माध्यम से समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

महिलाओं को मिलेगा रोजगार और अतिरिक्त सहायता

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जो बहनें रेडीमेड गारमेंट जैसे रोजगारपरक उद्योगों में कार्य करेंगी, उन्हें प्रतिमाह वेतन के साथ 5000 रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है।

ईंटखेड़ी में खुलेगा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

मुख्यमंत्री ने बैरसिया विधायक विष्णु खत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनकी मांग पर ईंटखेड़ी में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चाहे कोई बड़ा रोग हो या जटिल ऑपरेशन, सरकार हर जरूरतमंद को संपूर्ण इलाज की सुविधा देगी।

स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर सुधार

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार लगातार स्वास्थ्य विभाग में नई भर्तियां कर रही है और अस्पतालों की सुविधाओं का विस्तार जारी है। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में अब तक 1500 से अधिक लोगों ने अपनी जांच और इलाज कराया। लोगों ने इस पहल पर खुशी और उत्साह व्यक्त किया।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल