
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नागपुर स्थित एम्स, जीएमसी और न्यू हेल्थ सिटी अस्पताल का दौरा कर छिंदवाड़ा और बैतूल जिले के किडनी प्रभावित बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रभावित बच्चों का अच्छा और समय पर उपचार सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने अस्पतालों में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति देखी और संबंधित चिकित्सकों को निर्देश दिए कि बच्चों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराया जाए।
छिंदवाड़ा और बैतूल के कलेक्टर बच्चों के परिवारों के संपर्क में रहकर सतत सहायता और मार्गदर्शन दे रहे हैं। राज्य स्तर से भी बच्चों के स्वास्थ्य और उपचार की नियमित जानकारी प्राप्त की जा रही है।
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कफ सिरप से प्रभावित बच्चों के माता-पिता से बातचीत कर बच्चों के उचित और समय पर उपचार की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किडनी संक्रमित बच्चों के स्वास्थ्य और उपचार के प्रति पूरी तरह गंभीर है और हर संभव मदद प्रदान कर रही है।
यह भी पढ़ें
Cough Syrup Case: जहर पिलाकर 24 बच्चों की मौत का गुनहगार रंगनाथन गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।