मध्यप्रदेश बनेगा टेक्सटाइल हब: CM डॉ. मोहन यादव की वैश्विक ब्रांड्स संग निवेश पर राउंड टेबल मीटिंग 14 अगस्त को

Published : Aug 14, 2025, 11:39 AM ISTUpdated : Aug 14, 2025, 12:03 PM IST
CM Mohan Yadav

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 अगस्त को शीर्ष अपैरल-टेक्सटाइल ब्रांड्स संग राउंड टेबल मीटिंग करेंगे। पीएम मित्रा पार्क व निवेश अवसर पेश होंगे। बीएसएल संग एमओयू से ‘मेड इन एमपी’ को वैश्विक पहचान, निर्यात व रोजगार में बढ़ोतरी होगी।

भोपाल। CM डॉ. मोहन यादव की सरकार राज्य के अपैरल और टेक्सटाइल सेक्टर में इंवेस्टमेंट और ग्लोबल मार्केट के लिए नए मौके खोलने जा रही है। 14 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में देश और दुनिया के 15 से अधिक शीर्ष अपैरल एवं टेक्सटाइल ब्रांड्स के प्रतिनिधि और उद्योगपति निवेश पर चर्चा के लिए राउंड टेबल मीटिंग में शामिल होंगे।

पीएम मित्रा पार्क और औद्योगिक अवसंरचना की प्रस्तुति

बैठक में पीएम मित्रा पार्क, राज्य की आधुनिक औद्योगिक अवसंरचना, कुशल श्रमशक्ति और रणनीतिक भौगोलिक स्थिति का विस्तार से परिचय दिया जाएगा। मुख्यमंत्री वस्त्र नीति, निवेश अवसर और ‘मेड इन एमपी - वियर एक्रॉस द वर्ल्ड’ विज़न प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान राज्य के टेक्सटाइल सेक्टर के भविष्य की स्पष्ट योजना भी सामने रखी जाएगी।

डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस बैठक से लोकल प्रोड्यूसर्स और ग्लोबल ब्रांड्स के बीच डायरेक्ट कनेक्शन बढ़ेगा, एक्सपोर्ट में ग्रोथ होगी और नए जॉब्स के मौके बनेंगे।

उद्योग जगत के दिग्गज होंगे शामिल

इस राउंड टेबल मीटिंग में कई बड़े ब्रांड्स के शीर्ष अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • वामशी माधव (केयर ट्रेडिंग एशिया लिमिटेड)
  • आंशुल वी. ग्रोवर (पूमा ग्रुप)
  • तेजस संपत (पीवीएच)
  • जितेन बेल्लानी (हेंसब्रेंड्स इनक्लूसिव)
  • रमन दत्ता (बीएसएल एण्ड एआई ग्लोकल)
  • तपन बंसल (मदरकेयर)
  • रोहित अनेजा (ग्रेपवाइन डिज़ाइन्स)
  • भूपिंदर सिंह (वाइल्डक्राफ्ट)
  • डॉ. किरुबा देवी (ज़िवामे)
  • नीरज नागपाल (रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड)
  • सुश्री अन्निका पासी (सेंट्रिक ब्राण्डस)
  • सुश्री जसवीन कौर (न्यूटाइम्स ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़)
  • कपिल काक (ट्रिबर्ग)
  • रोशन बैंड (पैरागॉन अपैरल्स)
  • राकेश सरावगी (लक्ष्मीपति ग्रुप)

बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट से लेकर एमओयू तक

दिल्ली में आयोजित बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट-2025 में मुख्यमंत्री की भागीदारी ने अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों का ध्यान मध्यप्रदेश की ओर आकर्षित किया। अब यह रुचि ठोस पहल में बदलने जा रही है।

इस बैठक में BSL एसोसिएशन और MP गवर्नमेंट के बीच MOU होगा। यह एग्रीमेंट इंवेस्टमेंट प्रमोशन, सोर्सिंग सुविधा और कैपेसिटी बिल्डिंग में लॉन्ग-टर्म सहयोग सुनिश्चित करेगा।

‘मेड इन एमपी’ को मिलेगी वैश्विक पहचान

इस साझेदारी से मध्यप्रदेश अंतर्राष्ट्रीय खरीददारों के लिए एक प्राथमिक विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरेगा। ‘मेड इन एमपी’ को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि बीएसएल एसोसिएशन 55 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के वैश्विक टेक्सटाइल और अपैरल व्यापार का नेतृत्व करती है और 250 से ज्यादा प्रमुख खरीददारों व सोर्सिंग संगठनों से जुड़ी है। यह भारतीय निर्माताओं और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के बीच एक सशक्त सेतु का काम करती है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी