जबलपुर बैठक में CM मोहन यादव का सख्त संदेश- अपराधियों, नशे और अवैध गतिविधियों पर लगेगा अंकुश

Published : Oct 27, 2025, 10:49 AM IST
CM Mohan Yadav jabalpur divisional meeting law and order action

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में अधिकारियों की बैठक में कानून व्यवस्था, नशे, भू-माफिया और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई, विकास, रोजगार और सामाजिक समरसता को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि संभाग में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं और नशे के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बार-बार अपराध करता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बदमाशों की सूची बनाकर उन पर निगरानी रखें। मादक पदार्थों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जबलपुर और नरसिंहपुर की तरह अन्य जिले भी नशे के खिलाफ अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक अपने जिले में पूरी तरह नियंत्रण रखें ताकि सिवनी जैसी घटनाएं दोबारा न हों।

सरकारी अस्पतालों में मरीजों को पहुंचाना सुनिश्चित करें

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मरीजों को सरकारी अस्पतालों में पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कुछ ड्राइवर मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाते हैं, जिस पर निगरानी रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सहयोग के उदाहरण प्रस्तुत करें और अच्छे समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे गांवों में रात्रि विश्राम करें और हाईवे के ढाबों पर अवैध मदिरा विक्रय के खिलाफ कार्यवाही करें।

जनसुनवाई में कलेक्टर की सक्रिय भूमिका

मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स से कहा कि वे स्वयं जनसुनवाई में बैठें और प्राप्त आवेदनों का समाधान करें। विधानसभावार विजन डॉक्यूमेंट के आधार पर काम करें और जिले का दस्तावेजीकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने साहसिक और रोजगार आधारित गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए और कहा कि “आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश” को “आत्मनिर्भर भारत” से जोड़ना होगा।

विकास और सामाजिक समरसता पर जोर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सामाजिक समरसता के कार्यक्रम आयोजित हों और विकास परक गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने 31 अक्टूबर (सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती), 1 नवम्बर (मध्यप्रदेश स्थापना दिवस) और 15 नवम्बर (भगवान बिरसा मुंडा जयंती) पर विकास आधारित आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश से जोड़ने, खेलकूद और सामाजिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की बात कही।

प्रतिबंधित दवाइयों, गौ-तस्करी और भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने प्रतिबंधित दवाइयों और गौवंश तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधी जिन्होंने अपराध कर संपत्ति अर्जित की है, उन पर राजसात की कार्रवाई हो। भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं और जिला बदर के आदेशों का पालन हो।

विकास समिति मॉडल और प्रतिभाओं को प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में विकास समिति मॉडल बनाया जाए ताकि समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। साथ ही, अच्छी प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए।

उच्च अधिकारियों की उपस्थिति और प्रस्तुतियाँ

बैठक में एसीएस संजय दुबे, एडीजे, संभागायुक्त धनंजय सिंह, जबलपुर और बालाघाट के आईजी, डीआईजी, सभी कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, सीईओ जिला पंचायत सहित अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त श्री सिंह ने शासन की प्राथमिकताओं पर प्रेजेंटेशन दिया जिसमें कृषि, सोयाबीन भावांतर, धान उपार्जन, उर्वरक वितरण, टेकहोम राशन, औद्योगिक नीति, राजस्व नवाचार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य आदि विषय शामिल थे। आईजी प्रमोद वर्मा ने संभाग में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर जानकारी दी। आईजी बालाघाट ने नक्सल उन्मूलन से जुड़ी गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। कलेक्टरों ने अपने जिलों के विकास कार्यों और प्राथमिकताओं की जानकारी दी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर