मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जेपी नड्डा को दिया मध्यप्रदेश दौरे का निमंत्रण

Published : Dec 04, 2025, 10:21 AM IST
CM Mohan Yadav meet JP Nadda

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संसद भवन में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें मध्यप्रदेश में पीपीपी मोड से बनने वाले चार मेडिकल कॉलेजों के भूमिपूजन के लिए आमंत्रित किया। नड्डा ने दिसंबर अंत में आने का आश्वासन दिया।

नई दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज संसद भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें मध्यप्रदेश दौरे का औपचारिक निमंत्रण दिया।

पीपीपी मोड में चार नए मेडिकल कॉलेज

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि राज्य में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर चार नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इन कॉलेजों के भूमिपूजन के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को आमंत्रित किया है।

जेपी नड्डा ने दिसंबर अंत में आने का भरोसा दिया

डॉ. यादव के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नड्डा ने इस निमंत्रण को खुशी-खुशी स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि वे दिसंबर महीने के अंत तक मध्यप्रदेश आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश इस समय कई क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है और ऐसे समय में नड्डा का आगमन बेहद उत्साहजनक होगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर