CM मोहन यादव ने महेश्वर में किया माँ नर्मदा का पूजन, कैबिनेट में होंगे अहम फैसले

Published : Jan 24, 2025, 01:50 PM IST
cm-mohan-yadav-narmada-ahilya-ghat-pujan-maheshwar-cabinet-meeting-empowerment-alcohol-ban

सार

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महेश्वर में नर्मदा पूजन के बाद अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर विशेष कैबिनेट बैठक का ऐलान किया। महिला सशक्तिकरण और धार्मिक नगरों में शराबबंदी पर बड़े फैसलों की उम्मीद।

महेश्वर (24 जनवरी 2025)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज महेश्वर स्थित नर्मदा अहिल्या घाट पर माँ नर्मदा जी का पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर उन्होंने मंत्रीमंडल के सदस्यों के साथ पूजा अर्चना की और लोकमाता अहिल्याबाई जी की 300वीं जयंती के मौके पर महेश्वर में आयोजित विशेष कैबिनेट बैठक का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा, “हमें प्रसन्नता है कि आज लोकमाता अहिल्याबाई जी के 300वें जयंती वर्ष के अवसर पर हम 'महेश्वर' में कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं। इसमें हम मातृशक्ति के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। साथ ही धार्मिक नगरों में शराबबंदी पर भी बड़ा निर्णय लेंगे।”

महेश्वर में खास कैबिनेट बैठक

कैबिनेट बैठक में प्रदेश के भविष्य के लिए कई अहम फैसलों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कदम और धार्मिक नगरों में शराबबंदी की प्रक्रिया पर भी विचार होगा। मुख्यमंत्री के इस कदम से प्रदेश के विकास की दिशा को और मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें : महेश्वर में कैबिनेट: अहिल्याबाई के पदचिन्हों पर मध्यप्रदेश

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी