
CM Mohan Yadav pays tribute at Lalbagh Palace: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर स्थित ऐतिहासिक लालबाग पैलेस पहुँचे, जहाँ उन्होंने होलकर वंश के संस्थापक सूबेदार मल्हारराव होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर लालबाग पैलेस की भव्यता और मराठा गौरव का संगम एक भावनात्मक क्षण में बदल गया।
डॉ यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, "मराठा साम्राज्य के शौर्य के प्रतीक, होल्कर वंश के संस्थापक, वीर योद्धा और प्रजावत्सल मल्हारराव होल्कर जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
सूबेदार मल्हारराव होलकर सिर्फ एक योद्धा नहीं, बल्कि एक कुशल प्रशासक और रणनीतिकार भी थे, जिन्होंने मराठा साम्राज्य की नींव को मध्य भारत तक मजबूत किया। बता दें की लालबाग पैलेस, जो कभी होलकर राजाओं का आवास हुआ करता था, आज भी इंदौर की शान है। सीएम यादव की यह यात्रा न केवल ऐतिहासिक विरासत को सम्मान देने का प्रतीक थी, बल्कि यह संदेश भी थी कि राज्य सरकार अपनी सांस्कृतिक धरोहरों को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें: इंदौर चिड़ियाघर में CM डॉ. मोहन यादव का अनोखा दौरा, किंग कोबरा की दी सौगात
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।