
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रतलाम दौरा एक भावुक पल का गवाह बना। आमजन की फरियाद सुनने पहुंचे सीएम ने जब एक युवक की पीड़ा जानी तो न सिर्फ मौके पर कार्रवाई के आदेश दिए, बल्कि उसे गले लगाकर भरोसा भी दिलाया। यह नज़ारा देखकर मौजूद लोग भावुक हो उठे और सीएम के इस अंदाज की जमकर तारीफ करने लगे।
रतलाम में जनता से मुलाकात के दौरान पूनम चंद नाम का युवक अपनी शिकायत लेकर सीएम के पास पहुंचा। युवक ने बताया कि उसने फायनेंस पर 8.32 लाख की फॉर-व्हीलर खरीदी थी और अब तक 9.86 लाख चुका भी दिया, लेकिन कंपनी ने उसके साथ धोखा किया। शिकायत थी कि गाड़ी की बॉडी बदलकर उसे एक साल पुरानी गाड़ी दे दी गई।
युवक की शिकायत सुनते ही मुख्यमंत्री ने तुरंत पुलिस अधिकारियों को बुलाया और दोषी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि फ्रॉड करने वालों को 420 की धारा में तुरंत हवालात में डाला जाए। इस तरह मौके पर ही न्याय की गूंज सुनाई दी।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का फिर सक्रिय! 15-17 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट
फरियादी की बात सुनने के बाद सीएम डॉ. मोहन ने उसे अपने गले से लगाया और भरोसा दिलाया कि उसके साथ न्याय होगा। वहां मौजूद लोगों ने इस दृश्य को देखा और कहा कि एक मुख्यमंत्री को ऐसा ही होना चाहिए जो जनता की समस्या तुरंत सुने और समाधान करे।
सीएम डॉ. मोहन यादव का यह अंदाज अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। लोग उन्हें "जनता का सीएम" कहकर सराहना कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि यह सरकार गरीब और आम जनता की मदद के लिए सच्चे दिल से काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: जानें कैसे UP के इस शहर ने गढ़ी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की राह
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।